सहारनपुर में सीएम योगी बोले – उत्तराखंड, हिमाचल और पंजाब को यूपी से भेजी जा रही मदद
सहारनपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी सरकार ने आपदा प्रभावित उत्तराखंड, हिमाचल और पंजाब को मदद भेजी। अब तक 48 ट्रक राहत सामग्री रवाना।
सहारनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सहारनपुर में कहा कि बीते दिनों उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अतिवृष्टि, बिजली गिरने और बादल फटने जैसी घटनाओं के कारण भारी तबाही देखने को मिली है। इन आपदाओं से देश के कई हिस्सों में बाढ़ और जन-धन की हानि हुई है।
सीएम योगी ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार प्रभावित परिवारों की मदद के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार और प्रदेश के नागरिकों की ओर से लगातार राहत सामग्री उत्तराखंड, हिमाचल और पंजाब भेजी जा रही है।
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि अब तक 48 ट्रकों में राहत सामग्री भेजी जा चुकी है और आगे भी आपदा प्रभावित क्षेत्रों की हर संभव सहायता की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह मानवीय कर्तव्य है कि संकट की घड़ी में सभी राज्य मिलकर एक-दूसरे का सहयोग करें।