जनता दर्शन में मायरा ने सीएम योगी से मांगा एडमिशन, बोली- डॉक्टर बनना है
कानपुर की मायरा ने ‘जनता दर्शन’ में सीएम योगी आदित्यनाथ से स्कूल एडमिशन की गुहार लगाई। मासूम ने डॉक्टर बनने की इच्छा जताई तो सीएम ने मुस्कुराते हुए अधिकारियों को तुरंत एडमिशन का निर्देश दिया।

कानपुर की मासूम मायरा सोमवार को अपनी मां नेहा के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘जनता दर्शन’ में पहुंचीं। मायरा ने सीएम से स्कूल में एडमिशन की गुहार लगाई। बच्ची को देखकर सीएम योगी मुस्कुराए और हालचाल पूछने के बाद सवाल किया—"क्या बनना चाहती हो?" इस पर मायरा ने तुरंत जवाब दिया—"डॉक्टर"। यह सुनकर सीएम ने उसे चॉकलेट दी और अधिकारियों को एडमिशन की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया।
जनता दर्शन के दौरान सीएम ने मायरा की मां से पूछा कि कहां से आई हैं और किस स्कूल में एडमिशन कराना चाहती हैं। जानकारी मिलने पर उन्होंने सीधे अफसरों को आदेश दिया। बच्ची की मासूमियत और मुख्यमंत्री के व्यवहार से मायरा का परिवार बेहद खुश हुआ। मायरा की मां ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सीएम ने बड़ी सहृदयता से हमारी बात सुनी और भरोसा दिलाया कि बच्ची का एडमिशन जरूर होगा।
यह पहला मौका नहीं है जब किसी बच्ची की शैक्षणिक समस्या मुख्यमंत्री तक पहुंची और तुरंत हल हुई। इससे पहले, मुरादाबाद की वाची ने जून में जनता दर्शन के दौरान एडमिशन की गुहार लगाई थी। मुख्यमंत्री के आदेश पर मात्र तीन घंटे में उसका प्रवेश आरटीई के तहत एक प्रतिष्ठित विद्यालय में हो गया था।
जुलाई में गोरखपुर की पंखुड़ी त्रिपाठी ने फीस माफी के लिए मुख्यमंत्री से गुहार लगाई थी। सीएम योगी ने आश्वासन दिया कि उसकी पढ़ाई नहीं रुकेगी। आदेश के बाद विद्यालय ने पंखुड़ी की फीस माफ कर दी और वह अब प्रतिष्ठित स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रही है।
सीएम योगी आदित्यनाथ का यह संवेदनशील रवैया एक बार फिर से साबित करता है कि ‘जनता दर्शन’ सिर्फ समस्याएं सुनने का मंच नहीं बल्कि आम जनता की उम्मीदों को पूरा करने का माध्यम भी है।