CG Result: गरियाबंद कोपरा की होनिषा ने 10वीं की मेरिट में हासिल किया दूसरा स्थान, राजिम के शौर्य 9वें स्थान पर
गरियाबंद जिले की नगर पंचायत कोपरा के सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा कुमारी होनिषा साहू पिता नोहेश्वर साहू निवासी भेंडरी गांव ने 10वीं की परीक्षा में 98.83 प्रतिशत अंक हासिल किए।

गरियाबंद जिले की नगर पंचायत कोपरा के सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा कुमारी होनिषा साहू पिता नोहेश्वर साहू निवासी भेंडरी गांव ने 10वीं की परीक्षा में 98.83 प्रतिशत अंक हासिल किए।
गरियाबंद जिले की नगर पंचायत कोपरा के सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा कुमारी होनिषा साहू पिता नोहेश्वर साहू निवासी भेंडरी गांव ने 10वीं की परीक्षा में 98.83 प्रतिशत अंक के साथ मेरिट लिस्ट में द्वितीय स्थान प्राप्त कर नगर एवं जिले का नाम रोशन किया है। होनिषा साहू ने कहा कि मेरिट में द्वितीय स्थान आने का श्रेय पूरे परिवार और गुरुजनों को जाता है। उन्होंने बताया कि उन्हें पढ़ाई करना 7 से 8 बजे के बीच ज्यादा अच्छा लगता है। साथ ही कहा कि सोशल मीडिया और मोबाइल से दूर ही रहे तो अच्छा है। उन्होंने बताया कि सोचा भी नहीं था कि मेरिट में मेरा नाम आ जाएगा। इसी तरह राजिम सरस्वती शिशु मंदिर में अध्यनरत शौर्य शुक्ला पिता रोशन शुक्ला ने मेरिट में नवां स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि इसका श्रेय माता-पिता सहित समस्त गुरुजनों को जाता है, कहा कि उन्हें रात में पढ़ाई करना ज्यादा अच्छा लगता है।