भुवनेश्वर में होगी 28वीं एशियाई टेबल टेनिस टीम चैंपियनशिप, पहली बार ओडिशा में एशियाई स्तर का आयोजन
भुवनेश्वर में 11 से 15 अक्टूबर तक 28वीं एशियाई टेबल टेनिस टीम चैंपियनशिप आयोजित होगी। यह टूर्नामेंट 2026 विश्व टेबल टेनिस टीम चैंपियनशिप के क्वालीफायर के रूप में खेला जाएगा।

भुवनेश्वर एक ऐतिहासिक खेल आयोजन का गवाह बनने जा रहा है। भारतीय टेबल टेनिस महासंघ ने घोषणा की है कि 28वीं एशियाई टेबल टेनिस टीम चैंपियनशिप का आयोजन 11 से 15 अक्टूबर तक ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में होगा। इस प्रतियोगिता में पुरुष और महिला दोनों श्रेणियों की टीम स्पर्धाएं होंगी। खास बात यह है कि यह टूर्नामेंट 2026 विश्व टेबल टेनिस टीम चैंपियनशिप के लिए क्वालीफायर के रूप में भी काम करेगा। यहां से प्रत्येक श्रेणी की शीर्ष 13 टीमें सीधे विश्व चैंपियनशिप में प्रवेश पाएंगी।
ओडिशा में पहली बार किसी एशियाई स्तर की टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। इससे पहले राज्य ने 2019 में राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस चैंपियनशिप की सफल मेजबानी की थी। यह आयोजन न केवल खिलाड़ियों के लिए महत्वपूर्ण होगा, बल्कि ओडिशा को अंतरराष्ट्रीय खेल मानचित्र पर और अधिक पहचान दिलाएगा।
इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में चीन, जापान, दक्षिण कोरिया और सिंगापुर जैसी शीर्ष एशियाई टीमें भाग लेंगी। इसके अलावा दक्षिण एशिया और मध्य पूर्व की कई उभरती हुई टीमें भी प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाने की तैयारी में हैं। खेल प्रेमियों के लिए यह टूर्नामेंट शानदार मुकाबलों और रोमांच से भरपूर होने वाला है।