लिवरपूल विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: निकहत ज़रीन की शानदार जीत

लिवरपूल विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत की निकहत ज़रीन ने पहला मुकाबला जीतकर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई, वहीं लवलीना बोरगोहाईं और अन्य भारतीय खिलाड़ियों को हार का सामना करना पड़ा।

लिवरपूल विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: निकहत ज़रीन की शानदार जीत

इंग्लैंड के लिवरपूल में चल रही विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत की स्टार मुक्केबाज निकहत ज़रीन ने शानदार प्रदर्शन किया है। महिलाओं के 51 किलोग्राम भार वर्ग में खेले गए पहले मुकाबले में निकहत ने अमेरिका की जेनिफर लोज़ानो को एकतरफा अंदाज में 5-0 से मात दी। इस जीत के साथ उन्होंने प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है, जहां उनका अगला मुकाबला जापान की युना निशिनाका से होगा।

दूसरी ओर, भारत की अनुभवी मुक्केबाज लवलीना बोरगोहाईं को निराशा का सामना करना पड़ा। महिलाओं के 75 किलोग्राम वर्ग के दूसरे राउंड में उन्हें तुर्की की बुसरा इसिलदार के हाथों हार झेलनी पड़ी। वहीं, एक अन्य भारतीय मुक्केबाज संजू को भी पोलैंड की अनेटा राइगेल्स्का ने मात दी।

पुरुष वर्ग में भी भारत के लिए परिणाम अच्छे नहीं रहे। 70 किलोग्राम भार वर्ग में हितेश गुलिया को नीदरलैंड के फिन रॉबर्ट बोस से हार का सामना करना पड़ा। अब उम्मीदें पुरुषों के 60 किलोग्राम भार वर्ग में उतरने वाले सचिन से होंगी, जिनका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के जैकब कैसर से होगा।

लिवरपूल की इस चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा है। जहां निकहत ज़रीन ने अपनी जीत से देश का मान बढ़ाया है, वहीं कई अन्य खिलाड़ियों की हार से भारत को झटका लगा है। अब सबकी नज़रें आगे होने वाले मुकाबलों पर टिकी हैं, जहां भारतीय मुक्केबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।