आदिवासी उत्थान के लिए मध्यप्रदेश में शुरू हुआ "आदी कर्मयोगी मिशन"
मध्यप्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण को साकार करते हुए आदिवासी समाज के समग्र विकास के लिए "आदी कर्मयोगी मिशन" की शुरुआत की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदिवासी उत्थान के दृष्टिकोण को साकार करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश सरकार ने "आदी कर्मयोगी मिशन" की शुरुआत की है। यह मिशन आदिवासी समाज के समग्र विकास और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने पर केंद्रित रहेगा।
दमोह जिले में इस मिशन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके तहत वनवासियों को केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने की ठोस व्यवस्था की जा रही है। मिशन के अंतर्गत प्रत्येक ब्लॉक में आदिवासी सेवा केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जहां स्थानीय समस्याओं का त्वरित समाधान उपलब्ध कराया जाएगा।
साथ ही प्रत्येक गांव से पांच युवाओं का चयन कर उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा, ताकि वे अपने समुदाय में विकास के वाहक बन सकें। इस मिशन में स्वयंसेवी संस्थाओं की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी, जिससे आदिवासी समाज को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सामाजिक सशक्तिकरण के अवसर प्राप्त हों।
राज्य सरकार का यह प्रयास आदिवासी समुदाय को आत्मनिर्भर बनाने और उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।