चरखी दादरी में ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत, अस्पताल में परिजनों ने किया हंगामा
हरियाणा के चरखी दादरी में एक महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतका की पहचान 42 वर्षीय प्रीति बंसल के रूप में हुई, जो शहर की शंकर कॉलोनी की रहने वाली थी।

हरियाणा के चरखी दादरी में एक महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतका की पहचान 42 वर्षीय प्रीति बंसल के रूप में हुई, जो शहर की शंकर कॉलोनी की रहने वाली थी। घटना के बाद पोस्टमार्टम के दौरान महिला के ससुराल और मायके पक्ष के बीच अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ और दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद हाथापाई भी हुई।
कैसे हुआ हादसा?
पुलिस के अनुसार, शनिवार शाम करीब 7 बजे प्रीति बंसल बाजार से सामान खरीदकर लौट रही थी। इसी दौरान रेवाड़ी-हिसार पैसेंजर ट्रेन दादरी स्टेशन पहुंची। महिला जब ढाणी फाटक पार कर रही थी, तभी ट्रेन की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर जीआरपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवा दिया।
पोस्टमार्टम के दौरान हंगामा
रविवार सुबह जब महिला के पति मुकेश और मायके पक्ष के लोग अस्पताल पहुंचे, तो दोनों पक्षों में विवाद हो गया। मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया, जिसके बाद बहस बढ़ते-बढ़ते हाथापाई तक पहुंच गई। करीब एक घंटे तक अस्पताल में हंगामा चलता रहा, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शांत करवाया।
पुलिस का बयान
जीआरपी एसआई सुशील कुमार ने बताया कि महिला की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। मृतका के पति के बयान के आधार पर इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई की गई। दोनों पक्षों के बीच सुलह करवाने के बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतका के एक बेटा और एक बेटी हैं।