UP Board Exam 2025: बोर्ड परीक्षा में पहली बार लागू की जा रही खास व्यवस्था, कॉपियों से नहीं कर सकेंगे छेड़छाड़
पहली बार यह व्यवस्था लागू की जा रही है। कॉपियां धागे से सिली गई हैं, ताकि स्टेपलर की पिन निकालकर पन्ने जोड़े या बदले न जा सकें।

यूपी बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों को दी जाने वाली कॉपियों के हर पेज पर क्रमांक अंकित होगा। कॉपी से किसी भी तरह की छेड़छाड़ होने या पेज फाड़ने पर गड़बड़ी तुरंत पकड़ ली जाएगी। पहली बार यह व्यवस्था लागू की जा रही है। कॉपियां धागे से सिली गई हैं, ताकि स्टेपलर की पिन निकालकर पन्ने जोड़े या बदले न जा सकें।
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की अ डार्क ब्राउन और ब कॉपी डार्क वायलट रंग की भेजी गई है। इसके अलावा इंटरमीडिएट की अ कॉपी डार्क पिंक और ब कॉपी डार्क लाल रंग की भेजी गई है। कॉपी व कला पत्र आदि के कवर व अंतिम पेज पर माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश का लोगो सिक्योरिटी कोड के तहत छपवाया गया है। साथ ही कॉपी के अंदर के पृष्ठ पर भी लोगो लगाया गया है।