शहडोल- खजिन मद की बैठक विवादों में: सांसद नाराज
शहडोल में खनिज प्रतिष्ठान मद की बैठक में अधिकारियों की अनुपस्थिति पर सांसद हिमाद्री सिंह नाराज हो गईं और बैठक बीच में ही छोड़ दी। जिला पंचायत सदस्यों ने उपेक्षा का आरोप लगाया।

शहडोल जिला खनिज प्रतिष्ठान मद की बैठक में कई अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर सांसद हिमाद्री सिंह नाराज हो गईं और बैठक समाप्ति की घोषणा कर चली गईं। इस बैठक में कई विभाग प्रमुखों के साथ विधायकों को शामिल होना था लेकिन वन विभाग सहित कई विभागों के अधिकारी नदारद रहे। सांसद ने कहा कि अधिकारियों का रवैया ठीक नहीं है।
बैठक में अगर कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों को बुलाया है तो सभी जरूरी अधिकारियों की मौजूदगी सुनिश्चित करनी चाहिए। बैठक में जिला योजना समिति की सदस्य अमिता चपरा भी मौजूद नहीं थी। बैठक की अगली तारीख की तिथि अभी घोषित नहीं हुई है। इस बीच खनिज मद की बैठक को लेकर जिला पंचायत के सदस्यों ने अपनी उपेक्षा का आरोप लगाया है।