मुंबई शतरंज टूर्नामेंट की धमाकेदार शुरुआत, हृदय मनियार का ऐतिहासिक ड्रा

मुंबई इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर टूर्नामेंट में 13 वर्षीय हृदय मनियार ने स्लोवाक ग्रैंडमास्टर को ड्रा पर रोका, जिससे प्रतियोगिता की शानदार शुरुआत हुई।

मुंबई शतरंज टूर्नामेंट की धमाकेदार शुरुआत, हृदय मनियार का ऐतिहासिक ड्रा

मुंबई में चल रहे इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर शतरंज टूर्नामेंट की शुरुआत एक चौंकाने वाले परिणाम से हुई, जब मात्र 13 वर्षीय स्थानीय खिलाड़ी हृदय मनियार ने पहले ही दौर में स्लोवाकिया के अनुभवी ग्रैंडमास्टर माणिक मिकुलस को बराबरी पर रोक दिया। लगभग 500 रेटिंग अंकों के अंतर के बावजूद, हृदय ने पूरे आत्मविश्वास और शांत चित्त से खेलते हुए यह ड्रा हासिल किया, जिसे उनके शुरुआती करियर की सबसे बड़ी उपलब्धियों में गिना जा रहा है।

टूर्नामेंट का आयोजन मुंबई के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में हुआ है, और पहले ही दिन हृदय का यह मुकाबला सबके आकर्षण का केंद्र बन गया। उनके प्रदर्शन को दिन के सबसे आश्चर्यजनक परिणामों में से एक माना गया, जिसने दर्शकों और आयोजकों दोनों को चौंका दिया।

जहाँ हृदय का खेल सभी के लिए प्रेरणादायक रहा, वहीं शेष 15 ग्रैंडमास्टर्स ने अपेक्षित प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने मुकाबले जीत लिए और आसानी से दूसरे दौर में पहुंच गए।

इस प्रतिष्ठित नौ-राउंड के स्विस प्रारूप वाले टूर्नामेंट में कुल 18 देशों से 293 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। टूर्नामेंट का आयोजन अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के तत्वावधान में किया जा रहा है और इसकी मेजबानी भारतीय शतरंज स्कूल द्वारा की जा रही है।

हृदय मनियार का यह शानदार प्रदर्शन इस बात का संकेत है कि भारत में शतरंज की नई पीढ़ी कितनी प्रतिभाशाली और तैयार है। अंतरराष्ट्रीय मंच पर इस प्रकार की शुरुआत से हृदय के आत्मविश्वास में जबरदस्त इजाफा होगा और आने वाले मुकाबलों में उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।