भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को उसी की धरती पर हराकर रचा इतिहास
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को उसी की धरती पर वनडे सीरीज 2-1 से हराकर इतिहास रच दिया। इससे पहले टीम ने टी20 सीरीज भी जीती थी। हरमनप्रीत कौर के शतक और क्रांति गौड़ के 6 विकेट निर्णायक रहे।

वनडे और टी20 दोनों सीरीज जीतने वाली पहली भारतीय महिला टीम बनी
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीतकर नया इतिहास रच दिया है। चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 13 रन से हराकर यह शानदार जीत दर्ज की। खास बात यह रही कि इस दौरे पर भारत ने पहले टी20 सीरीज भी 3-2 से जीती थी, और अब वनडे सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत की महिला टीम ने इंग्लैंड की धरती पर सीमित ओवरों की दोनों सीरीज जीती हों।
इससे पहले भारतीय महिला टीम ने विदेशी सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज जैसी टीमों के खिलाफ भी दोनों सीरीज जीतने का कारनामा कर चुकी है। 2018 में दक्षिण अफ्रीका को वनडे सीरीज में 2-1 और टी20 सीरीज में 3-1 से हराया था। उसी साल श्रीलंका के खिलाफ भी टीम इंडिया ने वनडे सीरीज 2-1 और टी20 सीरीज 4-0 से अपने नाम की। 2019 में वेस्टइंडीज को वनडे में 2-1 और टी20 में 5-0 से क्लीन स्वीप किया। वहीं, 2022 में श्रीलंका को उनकी धरती पर वनडे में 3-0 से और टी20 में 2-1 से हराया था।
तीसरे वनडे मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 318 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार शतक जमाया और 84 गेंदों में 102 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 14 चौके लगाए। ओपनर्स प्रतिका रावल (26 रन) और स्मृति मंधाना (45 रन) ने अच्छी शुरुआत दिलाई। इसके बाद हरलीन देओल ने 45 रन और जेमिमा रोड्रिग्ज ने 50 रन का योगदान दिया। कौर और जेमिमा ने चौथे विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी की।
इंग्लैंड की टीम जवाब में 49.5 ओवर में 305 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। शुरुआत में दोनों ओपनर्स मात्र 8 रन पर आउट हो गईं, लेकिन एम्मा लैंब (68 रन) और कप्तान नतालिया साइवर-ब्रंट (98 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 162 रन की साझेदारी कर मैच में रोमांच वापस ला दिया। हालांकि भारत की गेंदबाजों ने आखिर में कमाल कर दिया।
क्रांति गौड़ ने भारत की जीत में सबसे बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने 52 गेंदों में 6 विकेट झटके और इंग्लिश टीम को संभलने नहीं दिया। श्री चरणी ने 2 विकेट लिए जबकि दीप्ति शर्मा को 1 विकेट मिला। इंग्लैंड की तरफ से लॉरेन बेल, फाइलर, चार्ली डीन, सोफी एक्लेस्टोन और लिंसी स्मिथ ने 1-1 विकेट लिया।
भारतीय महिला टीम की यह जीत न केवल क्रिकेट के लिहाज से अहम है, बल्कि यह महिला खिलाड़ियों के आत्मविश्वास और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की साख को भी और मजबूत करती है।