Haryana: हिसार में यश की हत्या का चश्मदीद गवाह छोटू धरने पर आया, गहरी चोटों के घाव दिखाते हुए की न्याय मांग

हिसार के बारह क्वार्टर स्थित ढाणी किशन दत्त निवासी यश खटक की हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को लेकर परिजनों ने परिजनों ने बुधवार को तीसरे दिन शव के पोस्टमार्टम को लेकर सहमति दी।

Haryana: हिसार में यश की हत्या का चश्मदीद गवाह छोटू धरने पर आया, गहरी चोटों के घाव दिखाते हुए की न्याय मांग

हिसार के बारह क्वार्टर स्थित ढाणी किशन दत्त निवासी यश खटक की हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को लेकर परिजनों ने परिजनों ने बुधवार को तीसरे दिन शव के पोस्टमार्टम को लेकर सहमति दी। फिलहाल परिजनों कानागरिक अस्पताल परिसर में धरना जारी है। शाम के समय कैंडल मार्च निकालेंगे।

धरने पर आया गवाह, दिखाए घाव
इस मामले में गवाह छोटू ने धरना स्थल पर आकर लोगों को पूरी हकीकत बताई। छोटू ने कहा जब हम रेलवे के क्वार्टर में पहुंचे तो मुझे, यश तथा अक्षय फौजी पर 10-15 लोगों ने हमला किया। मैं एक ही व्यक्ति को जानता हूं। अक्षय फौजी सभी को पहचानता हूं। चार पांच हमलावरों ने मुंह पर कपड़ा लपेटा हुआ था। सबसे अधिक चोट यश को आई। मेरे हाथ,सिर व पैर में चोट है। अक्षय फौजी को हाथ व पैर पर चोटें मारी गई हैं।

धरने पर बैठे लोगों ने कहा कि मामले में सभी 14 आरोपियों की आरोपी गिरफ्तारी तक शव नहीं लेंगे। प्रदर्शनकारियों ने नागरिक अस्पताल से नागोरी गेट तक पैदल रोष मार्च निकाला। दूसरी ओर पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी राजली निवासी लक्ष्यदीप व योगेश को मंगलवार को अदालत में पेश किया। दोनों को एक दिन के रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस ने इस मामले में मंगलवार शाम को तीसरे आरोपी राजली निवासी अजय धारीवाल को गिरफ्तार किया।

धरना स्थल पर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरने पर बैठे लोगों को संबोधित करते हुए प्रदीप भानखड़ ने कहा कि पुलिस सभी 14 आरोपी गिरफ्तार करे। उसके बाद ही शव का अंतिम संस्कार करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर सीएमओ बोर्ड गठित कर वीडियोग्राफी कराते हुए पोस्टमार्टम कराएंगी तो हम सहमति देंगे। परिवार की मांग पूरी होने तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। दो दिन में आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए तो एसपी आवास पर धरना देंगे। इस मौके पर शमशेर टांक, प्रदीप राजौरिया, अजय खन्ना, सतीश ,बंटी, जितेंद्र बेदी, मुन्ना वाल्मीकि, अन्नु वाल्मीकि, विक्की टांक, पालाराम, रामसेन , लवली सहित अन्य मौजूद रहे।

धरनारत लोग करीब 1.25 बजे धरने से उठे और मृतक यश के फोटो लगा बैनर लेकर अस्पताल से निकले। वे प्रदर्शन करते हुए नागोरी गेट तक गए और वहां से वापस 2.30 बजे लौटे। भारी संख्या में पुलिस बल साथ था। प्रदर्शन के दौरान यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई।

अधिकारी के अनुसार
पुलिस ने सोमवार को राजली निवासी लक्ष्यदीप व योगेश को गिरफ्तार किया था। जिनको एक दिन के रिमांड पर भेज लिया गया है। इस मामले में मंगलवार शाम को तीसरे आरोपी राजली निवासी अजय धारीवाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस की ओर से पूरी कार्रवाई की जा रही है। -कंवलजीत, डीएसपी, हिसार।

यह है पूरा मामला
कैमरी रोड की लक्ष्मी विहार कॉलोनी के सैनिक अक्षय बल्हारा का उसकी पत्नी रेणुबाला के साथ दहेज व मारपीट का कोर्ट केस चल रहा है। अक्षय छुट्टी आया हुआ है। 14 जनवरी को वह अपने साले लक्ष्यदीप आदि के साथ विवाद हुआ था। इसे मामले में समझौते के लिए 14 जनवरी देर रात रेलवे कॉलोनी के क्वार्टर पर गया था। उसके साथ यश ,चंदन भी थे।

जहां लक्ष्यदीप, अजय धारीवाल, योगेश सहित अन्य डंडों व पाइपों से पीटना शुरू बुरी तरह मारा। हमले के 13 दिन बाद 27 जनवरी को यश की उपचार के दौरान मौत हो गई। अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने इस संबंध में नामजद लक्ष्यदीप, अजय धारीवाल व योगेश पर केस दर्ज किया था।