Amit Shah Chhattisgarh Visit: अमित शाह जाएंगे छत्तीसगढ़, धार्मिक स्थलों के करेंगे दर्शन, यहां जानें क्या है उनका शेड्यूल
Amit Shah In Chhattisgarh: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 6 फरवरी को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे. वे डोंगरगढ़ स्थित जैन संत आचार्य विद्यासागर जी महाराज के समाधि स्मृति महोत्सव में शामिल होंगे.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 6 फरवरी को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे. वे डोंगरगढ़ स्थित जैन संत आचार्य विद्यासागर जी महाराज के समाधि स्मृति महोत्सव में शामिल होंगे. इसके साथ ही वे प्रसिद्ध मां बमलेश्वरी के दर्शन भी करेंगे. इस अवसर पर देशभर से जैन धर्म के अनुयायी और श्रद्धालु एकत्रित हो रहे हैं.
गृहमंत्री अमित शाह 6 फरवरी को दोपहर 12:15 बजे रायपुर पहुंचेंगे जहां से वे हेलीकॉप्टर की मदद से राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ जाएंगे. यहां वे चंद्रगिरि तीर्थ में आचार्य विद्यासागर जी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. इसके अलावा वे संत समाज और स्थानीय लोगों से भी मुलाकात करेंगे.
मां बमलेश्वरी के दर्शन करेंगे शाह
चंद्रगिरि तीर्थ के कार्यक्रम के बाद अमित शाह दोपहर 2:50 बजे मां बमलेश्वरी मंदिर पहुंचेंगे. यहां वे विधिवत पूजा-अर्चना करेंगे. ये मंदिर छत्तीसगढ़ के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है जहां हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं.
डोंगरगढ़ में विशेष सुरक्षा बलों की तैनाती
अमित शाह के दौरे को लेकर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. डोंगरगढ़ पुलिस और प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. कार्यक्रम स्थलों पर विशेष सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. इसके अलावा मंदिर तक पहुंचने वाले मार्गों को भी सुरक्षा बलों की ओर से सुरक्षित किया जा रहा है. यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं.
नगरीय निकाय चुनाव से पहले अमित शाह का दौरा
छत्तीसगढ़ में 11 फरवरी को नगरीय निकाय चुनाव होने हैं. ऐसे में अमित शाह का दौरा राजनीतिक दृष्टि से भी अहम माना जा रहा है. जैन समाज के प्रमुख तीर्थस्थल चंद्रगिरि तीर्थ और मां बमलेश्वरी के दर्शन से मतदाताओं को संदेश देने की रणनीति के रूप में भी इसे देखा जा रहा है.