थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला सिंगल्‍स के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं आकर्षि कश्यप और उन्नति हुड्डा

भारत की आकर्षि कश्यप और उन्नति हुड्डा ने थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, जबकि प्रियांशु राजावत और लक्ष्य सेन पहले दौर में हार गए।

थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला सिंगल्‍स के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं आकर्षि कश्यप और उन्नति हुड्डा
भारत की आकर्षि कश्यप और उन्नति हुड्डा ने बैंकॉक में चल रहे थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला सिंगल्‍स के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। आकर्षि कश्यप ने जापान की काओरू सुगियामा को 21-16, 20-22, 22-20 हराया, जबकि उन्नति हुड्डा ने थाईलैंड की थामोनवान निथिटिकराय को 21-14, 18-21, 23-21 से पराजित किया।
महिला डबल्‍स में आज गायत्री गोपीचंद और ट्रीसा जॉली का मुकाबला मलेशिया की कारमेन टिंग और ओंग शिन यी से होगा।
उधर, पुरुष सिंगल्‍स में प्रियांशु राजावत और लक्ष्य सेन अपने-अपने मुकाबले हार गये। प्रियांशु राजावत, इंडोनेशिया के अल्वी फरहान से 13-21, 21-17, 16-21 से हार गए। वहीं, लक्ष्‍य सेन आयरलैंड के नहत गुयेन से 18-21, 21-9, 17-21 से पराजित हो गये।