सभी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एकात्म अभियान
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को प्रदेश के सभी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर योगाभ्यास सत्र होंगे। हार्टफुलनेस संस्थान और एनएचएम द्वारा एकात्म अभियान में योगाभ्यास के तीन सत्र होंगे। सत्र में - 20/06/2023

हार्टफुलनेस संस्थान के प्रशिक्षक के मार्गदर्शन में योग
योगाभ्यास करने वालों को मिलेगा प्रमाण-पत्र
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को प्रदेश के सभी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर योगाभ्यास सत्र होंगे। हार्टफुलनेस संस्थान और एनएचएम द्वारा एकात्म अभियान में योगाभ्यास के तीन सत्र होंगे। सत्र में सहभागिता नि:शुल्क रहेगी। मिशन संचालक एनएचएम श्रीमती प्रियंका दास ने सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर एकात्म अभियान में योगाभ्यास सत्र की व्यवस्था करने के लिये कहा है।
एकात्म अभियान में प्रत्येक गाँव में जनअभियान परिषद द्वारा योगाभ्यास के 3 सत्र का नि:शुल्क संचालन किया जाएगा। योगाभ्यास के इन सत्र में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी शामिल होकर लाभ ले सकेंगे। एकात्म अभियान की वेबसाइट https://yogmahotsavmp.in/ पर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।