मधुमिता हत्याकांड: नौकर देशराज ने पूछताछ में खोल दिए थे सारे राज, उसे जिंदा रखने के लिए करनी पड़ी थी मशक्कत

कवयित्री मधुमिता शुक्ला हत्याकांड की जांच सीबीआई के सुपुर्द होने के बाद पहली चुनौती गवाहों की सुरक्षा की थी। इस मामले का मुख्य गवाह मधुमिता का नौकर देशराज था, जिसे तलाशना सीबीआई की पहली प्राथमिकता बन गया था।

मधुमिता हत्याकांड: नौकर देशराज ने पूछताछ में खोल दिए थे सारे राज, उसे जिंदा रखने के लिए करनी पड़ी थी मशक्कत
कवयित्री मधुमिता शुक्ला हत्याकांड की जांच सीबीआई के सुपुर्द होने के बाद पहली चुनौती गवाहों की सुरक्षा की थी। इस मामले का मुख्य गवाह मधुमिता का नौकर देशराज था, जिसे तलाशना सीबीआई की पहली प्राथमिकता बन गया था।