मंत्री श्री भार्गव ने 30 मिनट तक ली बच्चों की क्लास, पूछी उनकी इच्छाएं
सभी छात्र पूरे मनोयोग से शैक्षणिक कार्य करें एवं रहली विधानसभा क्षेत्र सहित जिले का नाम प्रदेश के शैक्षणिक पटल पर अंकित करें।

सभी छात्र पूरे मनोयोग से शैक्षणिक कार्य करें एवं जिले का नाम प्रदेश स्तर पर अंकित करें - मंत्री गोपाल श्री भार्गव
सभी छात्र पूरे मनोयोग से शैक्षणिक कार्य करें एवं रहली विधानसभा क्षेत्र सहित जिले का नाम प्रदेश के शैक्षणिक पटल पर अंकित करें। उक्त विचार लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने स्कूल चलें अभियान के अंतर्गत भविष्य से भेंट कार्यक्रम के अंतर्गत व्यक्त किए ।
इस अवसर पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री हिंदू नाथ तिवारी सहित संस्था के शिक्षक छात्र छात्राएं मौजूद थे। लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने स्कूल चले अभियान के अंतर्गत आज शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गढ़ाकोटा पहुंचकर विद्यार्थियों के साथ 30 मिनट तक उनके सवाल सुने एवं उनका संतुष्टि पूर्ण समाधान भी किया।
मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि आपका कार्य केवल पढ़ाई करना है, बाकी का काम मेरा है। आप केवल पढ़ाई करें और आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि आगे बढ़ने के लिए अपना लक्ष्य निर्धारित करें और लक्ष्य से भ्रमित न रहे। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश शासन के द्वारा अच्छी से अच्छी शिक्षा देने के लिए सीएम राइज स्कूल की स्थापना की जा रही है, जिसके माध्यम से आपको निजी स्कूलों से अच्छी गुणवत्ता युक्त शिक्षा के साथ सर्विस सुविधाएं भी प्राप्त होगी उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश के समस्त हायर सेकेंडरी स्कूलों में कक्षा 12वीं में सर्वाधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को स्कूटी भी प्रदान की जा रही है। साथ में 75 प्रतिशत अंक लाने वालों को लैपटॉप प्रदान किया जा रहा है इसी प्रकार छात्रवृत्ति, गणवेश, निशुल्क साइकिल, पाठय पुस्तकों का वितरण भी किया जा रहा है।
मंत्री श्री भार्गव ने कक्षा बारहवीं और कक्षा दसवीं के छात्र छात्राओं से हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी, गणित विषयों के संबंध में जानकारी प्राप्त की एवं उनके संबंध में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी, गणित विषय कठिन नहीं होता केवल उसको समझने की आवश्यकता होती है। आप सभी समझकर पढ़ें और बढ़े।