'एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी': बृजमोहन अग्रवाल ने भूपेश बघेल पर साधा निशाना; कहा- झीरम जैसे नहीं छुपा पाएंगे?
लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ की राजनीति गरमाई हुई है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल के एसीबी और ईओडब्ल्यू की ओर से एफआईआर दर्ज किये जाने के मामले में कहा कि मुकदमा दर्ज होते है हाय तौबा मचाना, उन्हें हार से नहीं बचा पाएगा।

लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ की राजनीति गरमाई हुई है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल के एसीबी और ईओडब्ल्यू की ओर से एफआईआर दर्ज किये जाने के मामले में कहा कि मुकदमा दर्ज होते है हाय तौबा मचाना, उन्हें हार से नहीं बचा पाएगा।
लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ की राजनीति गरमाई हुई है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर एसीबी और ईओडब्ल्यू की ओर से एफआईआर दर्ज किये जाने के मामले में कहा कि मुकदमा दर्ज होते ही हाय तौबा मचाना, उन्हें हार से नहीं बचा पाएगा। हार की डर से वह विक्टिम कार्ड खेलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इससे भी उन्हें कोई लाभ नहीं मिलेगा। बीजेपी कार्यालय एकात्म परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेस में बीजेपी के रायपुर लोकसभा प्रत्याशी और कैबिनेट अग्रवाल ने महादेव एप मामले में कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल से ही इसकी जांच चल रही थी, ऐसा तब की कांग्रेस सरकार का भी दावा था।
उन्होंने कहा कि आंध्र और तेलंगाना ने इस केस को ईडी को सौंप दिया तब इसके बाद ईडी इसमें हाथ ना डालें इसलिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में केस दर्ज किया। अब अपने ही बने हुए जाल में वो खुद फंस गए हैं। बघेल को बताना चाहिए कि इस मामले में जुड़े हुए जितने गिरफ्तार हुए हैं और जितने अधिकारियों का नाम उसमें शामिल हैं, उनसे भूपेश बघेल का क्या संबंध है? बघेल को सार्वजनिक करना चाहिए। रानू साहू जिनके ऊपर कोयला घोटाला का मामला सामने आ चुका था, उसके बाद रानू साहू को हटाकर अच्छी जगह में पदस्थ करने वाले कौन लोग हैं? छत्तीसगढ़ में चाहे कोयला घोटाला, शराब घोटाला, गोबर घोटाला, गोठान घोटाला, पीडीएस घोटाला हो चाहे डीएमएफ घोटाला हो और न जाने कितने घोटाले हुए हो, अभी तो सिर्फ एक घोटाले में तत्कालीन मुख्यमंत्री का नाम आया है, जिससे वो घबरा गए हैं। अब जब कारवाई आगे बढ़ी हैं, तो कांग्रेस के पेट में दर्द होना साबित करता है कि सारी दाल ही उसकी काली है।
'वीडियो में दिखी थी सच्चाई'
कैबिनेट मंत्री ग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता की गाढ़ी कमाई को लूट कर इसका हिस्सा कहां तक पहुंचता था, यह अभियुक्तों के वीडियो से भी सामने आया ही था। समाचारों में काफी कुछ इससे पहले भी आ ही चुका है। ईडी की जांच में स्पष्ट रूप से सामने आया था कि असीमदास नामक व्यक्ति के कब्जे से जो 5.39 करोड़ रुपए ईडी ने बरामद किए थे, उसे भूपेश बघेल को पहुंचाने के लिए दिया गया था,ऐसा असमीमदास ने कहा था। इसी तरह से जो वीडियो शुभम सोनी का दुबई से जारी हुई था,उसमें भी करोड़ों की रकम आरोपी भूपेश बघेल को देने की बात सामने आयी थी। आज भी आप गूगल पर 508 करोड़ टाइप करें तो भूपेश जी के कारनामे सामने आएंगे।