इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर आई मुसीबत खत्म! डैमेज सोयुज कैप्सूल पृथ्वी पर पहुंचा, देखें वीडियो
करीब 3 महीनों बाद सोयुज कैप्सूल की वापसी हो पाई है। वह बिना क्रू के पृथ्वी पर लौटा है, जिसमें दो घंटों का वक्त लगा।

स्पेस एजेंसियों को मंगलवार को बड़ी कामयाबी मिली। पिछले साल से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर जो ‘मुसीबत' आई थी, वह खत्म हो गई है। ISS के साथ अटैच्ड रूस का सोयुज कैप्सूल (Soyuz spacecraft) पृथ्वी पर वापस आ गया है। पिछले साल इस कैप्सूल में कूलेंट लीक होने का पता चला था। इस वजह से सोयुज की पृथ्वी पर वापसी नहीं हो पा रही थी। उस पर सवार होकर जो अंतरिक्ष यात्री आईएसएस पर गए थे, वह भी वहां फंस गए थे। अब अलग-अलग मिशनों के जरिए उनकी वापसी हो रही है।
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, करीब 3 महीनों बाद सोयुज कैप्सूल की वापसी हो पाई है। वह बिना क्रू के पृथ्वी पर लौटा है, जिसमें दो घंटों का वक्त लगा। सोयुज ने मंगलवार दोपहर बैकोनूर कॉस्मोड्रोम से कुछ सौ किलोमीटर दूर कजाख स्टेपी में लैंड किया। यह स्पेस लॉन्च प्रोग्राम के लिए रूस की प्रमुख जगह है। कैप्सूल की लैंडिंग को रूस की स्पेस एजेंसी रोस्कोस्मोस (Roscosmos) ने लाइव टेलिकास्ट किया।
सोयुज से कूलेंट लीक क्यों हुआ, इसकी जांच अभी भी जारी है। शुरुआत में इसकी वजह सूक्ष्म उल्कापिंड (micrometeorites) के प्रभाव को बताया था। कहा गया था कि कोई छोटा उल्कापिंड, स्पेसक्राफ्ट से टकराया होगा। बाद में पता चला कि सोयुज कैप्सूल में एक छोटा सा छेद है। इसके बाद फैसला किया गया कि जो भी अंतरिक्ष यात्री सोयुज पर सवार होकर आईएसएस पर पहुंचे थे, उन्हें दूसरे मिशनों से वापस लाया जाएगा। सोयुज को बिना चालक दल के पृथ्वी पर लैंड कराया जाएगा।