विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में निशाद कुमार और सिमरन शर्मा ने जीते स्वर्ण, भारत को मिली पांचवीं और छठी सफलता
नई दिल्ली में आयोजित विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में निशाद कुमार ने पुरुष हाई जंप T47 वर्ग में 2.14 मीटर छलांग लगाकर स्वर्ण पदक जीता, जबकि सिमरन शर्मा ने महिला 100 मीटर T12 स्प्रिंट में स्वर्ण अपने नाम किया।

नई दिल्ली में आयोजित विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के पैरा एथलीट्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए देश को दो स्वर्ण पदक दिलाए। पुरुष हाई जंप T47 वर्ग में भारत के निशाद कुमार ने अपने करियर का पहला स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने पहले ही प्रयास में 2.14 मीटर की ऊंचाई पार कर शानदार उपलब्धि हासिल की। यह उनके पिछले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2.09 मीटर (पेरिस, 2023) से बेहतर रहा।
निशाद की यह छलांग न केवल उन्हें विश्व चैम्पियन बना गई, बल्कि यह उनके निरंतर सुधार और मेहनत का प्रमाण भी है।
वहीं, महिलाओं की 100 मीटर T12 स्प्रिंट स्पर्धा में सिमरन शर्मा ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 11.95 सेकंड का समय निकालकर स्वर्ण पदक जीता। यह उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी रहा।
निशाद और सिमरन की इन शानदार जीतों के साथ भारत ने इस चैंपियनशिप में कुल पांचवां और छठा स्वर्ण पदक अपने नाम किया। भारतीय पैरा खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन ने एक बार फिर साबित किया है कि देश अब पैरा खेलों में भी विश्व पटल पर अपनी मजबूत पहचान बना रहा है।