UP: नौ घंटे तक फुटओवर ब्रिज पर चढ़ा रहा युवक, कूदकर दी जान; बच्चा चोरी के शक में ग्रामीणों ने दौड़ाया था

घंटे भर से ज्यादा ओवरब्रिज पर चढ़ा रहा। पुलिस और आम जनता के मारने पीटने के डर से संदिग्ध चोर ओवरब्रिज से उतरने को राजी ही नहीं हुआ।

UP: नौ घंटे तक फुटओवर ब्रिज पर चढ़ा रहा युवक, कूदकर दी जान; बच्चा चोरी के शक में ग्रामीणों ने दौड़ाया था

जौनपुर जिले के लाइनबाजार क्षेत्र के शिवापार गांव में मंगलवार को बच्चा चोरी करने की शंका में ग्रामीणों ने एक संदिग्ध को दौड़ा लिया। इस पर लोगों की डर के कारण राजमार्ग पर बने फुट फुटओवर ब्रिज की रेलिंग पर युवक चढ़ गया। घंटों मशक्कत के बाद भी वह नहीं उतरा। अंत में उसने कूदकर जान दे दी। घटना से हड़कंप मच गया।

युवक नौ घंटे से ज्यादा समय तक फुटओवर ब्रिज पर चढ़ा रहा। पुलिस और आम जनता के मारने- पीटने के डर से संदिग्ध चोर ओवरब्रिज से उतरने को राजी ही नहीं हुआ। इस पर पुलिस ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलवाया। 

काफी देर मान-मन्नौवल के बाद भी संदिग्ध नीचे नहीं उतरा। ग्रामीणों की माने तो यह दोंनो बच्चा चोर हैं। एक भागते समय पकड़ा गया और दूसरा भाग कर फुटओवर ब्रिज पर चढ़ गया। बार- बार कूदने की धमकी देता रहा। आखिरकार उसने नौ घंटे के बाद कूदकर जान दे दी। थाना प्रभारी किशोर कुमार चौबे ने ओवरब्रिज पर चढ़े व्यक्ति को मानसिक रोगी बताया है।