UP Weather: सर्दी से कांप रहा मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद में हाथ-पांव सुन्न करने वाली ठंड, जानें टॉप 5 शहरों का हाल
उत्तर प्रदेश शीत लहर की चपेट में है।

उत्तर प्रदेश शीत लहर की चपेट में है। हाड़ कंपा देने वाली ठंड से लोग ही नहीं बेजुबान भी परेशान हैं। मौसम विभाग ने शुक्रवार को कोल्ड डे की चेतावनी जारी की है। इससे दिन में भी लोगों को भारी गलन महसूस होगी। वहीं, प्रदेश भर में घने कोहरे का दौर बरकरार है। इससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। ट्रेनें कई-कई घंटे की देर सी गंतव्य तक पहुंच रही हैं। उड़ानें भी कोहरे की जद में हैं। इससे जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं भूमध्य सागर से एक पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है। इसका असर दो-तीन दिन में देखने को मिलेगा। इससे भी बादल बढ़ेंगे। पारा के शून्य स्तर पर पहुंचने के अभी आसार नहीं हैं।