Sonipat News: पत्नी से बदतमीजी करने पर की थी युवक की हत्या, दंपती गिरफ्तार

गांव बहालगढ़ स्थित संस्कृत स्कूल के परिसर में हथौड़े से हमला कर युवक की हत्या करने के आरोपी दंपती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि पत्नी से बदतमीजी करने पर उन्होंने युवक की हत्या की थी।

Sonipat News: पत्नी से बदतमीजी करने पर की थी युवक की हत्या, दंपती गिरफ्तार

राई (सोनीपत)। गांव बहालगढ़ स्थित संस्कृत स्कूल के परिसर में हथौड़े से हमला कर युवक की हत्या करने के आरोपी दंपती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि पत्नी से बदतमीजी करने पर उन्होंने युवक की हत्या की थी। पुलिस ने मूलरूप से उत्तर प्रदेश के जिला बागपत के गांव इदरीशपुर निवासी आरोपी मनोज को एक दिन के रिमांड पर लिया है जबकि उसकी पत्नी को जेल भेज दिया गया।

गांव लिवासपुर निवासी राकेश ने 28 अप्रैल को बहालगढ़ थाना पुलिस को बताया कि उनका छोटा योगेश उर्फ लालू (33) 27 अप्रैल की रात को बाहर गया था। वह गांव बहालगढ़ स्थित संस्कृत स्कूल के पास चौकीदार के साथ देखा गया था। रविवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे स्कूल परिसर में योगश का शव पड़ा मिला था। जानकारी मिलने पर वह सीधे स्कूल में चौकीदार मनोज व उसकी पत्नी के कमरे में गए थे। जहां पर उन्होंने कहा था कि हमने तेरे भाई योगेश उर्फ लालू से परेशान होकर उसकी हत्या कर दी है। वह रात को स्कूल के मुख्य गेट के रास्ते पर बैठा था। वह परेशान कर रहा था। बाद में जब राकेश भाई के शव के पास गया तो दंपती भाग गए थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पुलिस को बताया है कि घटना की रात को योगेश ने उसकी पत्नी से बदतमीजी की थी। जिसके चलते उसकी हत्या कर दी।

मृतक योगेश ने मार्च 2014 में रात को अपनी पत्नी बबीता की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी थी। जिसमें उसे अप्रैल, 2017 को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। वह फिलहाल उच्च न्यायालय से जमानत पर था।