सागर : कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. के आदेश अनुसार 17 सितंबर को गणेश विर्सजन के अवसर पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालिक दंडाधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं जिनमें ड्यूटी स्थल लेहदरा नाका के लिए तहसीलदार श्री प्रवीण पाटीदार, चितौरा नदी पुल के लिए नायब तहसीलदार श्री महेश दुबे, ढाना बन्नाद पुल के लिए के लिए नायब तहसीलदार श्री बहादुर सिंह, मेहर नदी के लिए नायब तहसीलदार श्री विजयकांत त्रिपाठी, राजघाट के लिए प्रभारी नायब तहसीलदार श्री विनोद सिंह, कटरा चौकी क्षेत्र के लिए तहसीलदार श्री रोहित रधुवंशी, गोपालगंज थाना क्षेत्र के लिए नायब तहसीलदार श्री हरीश लालवानी, मकरोनिया थाना क्षेत्र के लिए नायब तहसीलदार ऋतु राय एवं केन्ट थाना क्षेत्र के लिए अधीक्षक भू-अभिलेख श्री देबी प्रसाद चक्रवर्ती को शांति व्यवस्था के लिए दायित्व सौंप गए हैं।
संपूर्ण कार्यक्रम एवं व्यवस्था की प्रभारी नगर दंडाधिकारी श्री विजय कुमार डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक यश बिजोरिया संपूर्ण सागर नगर के कानून व्यवस्था की प्रभारी रहेंगे।