बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित (बी-पैक्स) कर्रापुर जिला सागर प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र का भव्य शुभारंभ

बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित (बी-पैक्स) कर्रापुर द्वारा प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र का शुभारंभ नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया

बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित (बी-पैक्स) कर्रापुर जिला सागर प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र का भव्य शुभारंभ

सागर : बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित (बी-पैक्स) कर्रापुर द्वारा प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र का शुभारंभ नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया एवं नगर परिषद कर्रापुर के समस्त पार्षदगणों के आतिथ्य एवं सानिध्य में 8 मार्च को नगर परिषद कर्रापुर शासकीय अस्पताल (टेड) के पास शुभारंभ किया गया। जिसमें सभी स्थानीय लोगों सहित अधिकारी वर्ग एवं आगन्तुक शामिल हुये।

 उल्लेखनीय है सागर संभाग का प्रथम “प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र“ है जिसका संचालन सहकारिता के माध्यम से संचालित होगा। जन सेवा के तहत, सस्ती कीमतों पर जेनेरिक दवाएं ब्रांडेड दवाओं की तुलना में 50 से 90 फीसदी तक कम कीमतों पर उपलब्ध होगी। समिति के मार्गदर्शक एवं केन्द्र स्थापना हेतु श्री शिवेंद्रदेव पाण्डेय संभागीय आयुक्त सहकारिता, श्री पी आर कावडकर उपायुक्त सहकारिता, श्री कमल मकाने  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैक मर्यादित  का सराहनीय योगदान रहा। जिसमें समस्त ग्रामों से समिति के सदस्य शामिल हुये। श्री बिजेन्द्र सिंह बारछा, लोकेन्द्रसिंह पार्षद बारछा, चन्द्रभानसिंह पार्षद,  गोविन्द सिंह, कल्याण सिंह, उदयभान सिंह, जनडेलसिंह,  शेरसिंह, अमरसिंह केरवना, रामदास राठौर, रमेश दुबे एवं समिति के कर्मचारी अरविन्द तिवारी, प्रबंधक राजेन्द्रसिंह, आशुतोष पाण्डेय, महेन्द्र रजक, संदीप तिवारी, रामविशाल सिंह, महेन्द्र नारायण तिवारी, सहदेव सिंह, ठाकुर, संतोष मिश्रा, रुपकिशोर सिंह समस्त नगर परिषद कर्रापुर के गणमान्य लोगों की उपस्थिति प्राथर्नीय रही।