प्रो कबड्डी लीग: दबंग दिल्ली ने हरियाणा स्टीलर्स को हराया
प्रो कबड्डी लीग में दबंग दिल्ली ने हरियाणा स्टीलर्स को 38-37 से हराया, जबकि गुजरात जायंट्स ने यूपी योद्धा को 33-27 से मात देकर पांच मैचों की हार का सिलसिला तोड़ा।

प्रो कबड्डी लीग के चेन्नई चरण की शुरुआत रोमांचक मुकाबलों के साथ हुई। एसडीएटी मल्टी पर्पज इंडोर स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में दबंग दिल्ली के.सी. ने हरियाणा स्टीलर्स को 38-37 से मात दी।
दिल्ली के लिए अशु मलिक का शानदार प्रदर्शन जीत का आधार रहा, जिन्होंने सुपर 10 हासिल किया। हालांकि, अंतिम क्वार्टर में हरियाणा स्टीलर्स ने जोरदार वापसी की और मैच को रोमांचक बना दिया। जयदीप के हाई-फाइव और विनय के 18 अंकों के बावजूद स्टीलर्स को हार झेलनी पड़ी।
दिन के दूसरे मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने यूपी योद्धा को 33-27 से हराकर अपनी पांच मैचों की हार का सिलसिला खत्म किया। यूपी योद्धा के भवानी राजपूत ने शानदार अंक जुटाए, लेकिन टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं रहे।
आज रात लीग में दो और मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच तेलुगु टाइटन्स और पटना पाइरेट्स के बीच रात 8 बजे होगा। इसके बाद बंगाल वॉरियर्स और पुनेरी पलटन आमने-सामने होंगे। दोनों मुकाबले चेन्नई के एसडीएटी मल्टी पर्पज इंडोर स्टेडियम में खेले जाएंगे।