बैंगलुरु में शुरू हुआ सीनियर पुरुष हॉकी नेशनल कोचिंग कैंप, 33 खिलाड़ियों का ऐलान
हॉकी इंडिया ने बैंगलुरु के स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया सेंटर में सीनियर पुरुष नेशनल कोचिंग कैंप की शुरुआत की।

हॉकी इंडिया ने सीनियर पुरुष राष्ट्रीय कोचिंग कैंप की शुरुआत बैंगलुरु स्थित स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) सेंटर में की है। यह कैंप कल से शुरू हुआ और अगले महीने की 18 तारीख तक चलेगा। इस कैंप को लेकर हॉकी इंडिया ने 33 सदस्यीय कोर संभावित खिलाड़ियों की सूची भी घोषित की है, जिसमें हरमनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, सुखजीत सिंह, अमित रोहिदास समेत कई अन्य प्रमुख खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
यह कैंप भारतीय टीम की तैयारियों के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि इसके बाद टीम दो बड़े अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में हिस्सा लेगी। सबसे पहले भारतीय टीम 22 से 29 नवंबर तक मलेशिया के इपोह में खेले जाने वाले 31वें सुल्तान अजलान शाह कप 2025 में उतरेगी। इसके बाद टीम एक हाई-इंटेंसिटी साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएगी।
कैंप का उद्देश्य खिलाड़ियों की फिटनेस, रणनीति और टीम संयोजन को मजबूत करना है ताकि आगामी टूर्नामेंटों में भारतीय हॉकी टीम शानदार प्रदर्शन कर सके।