Opinion: समय से पहले बर्फ से ढके रास्ते खुलवा कर सीमा की सुरक्षा और लोगों के आने जाने को सुगम किया मोदी सरकार ने

बर्फबारी के लिए मशहूर लेह-मनाली हाईवे को इस वर्ष 138 में 25 मार्च को खोल दिया गया है. जबकि श्रीनगर- जोजिला-लेह (एनएच 1डी) 16 मार्च को रिकार्ड 68 दिन में खोल दिया गया है. पिछले वर्ष ये पास 73 दिन में खोला गया था. ऐसे में इस बार 5 दिन पहले खोला गया है.

Opinion: समय से पहले बर्फ से ढके रास्ते खुलवा कर सीमा की सुरक्षा और लोगों के आने जाने को सुगम किया मोदी सरकार ने
बर्फबारी के लिए मशहूर लेह-मनाली हाईवे को इस वर्ष 138 में 25 मार्च को खोल दिया गया है. जबकि श्रीनगर- जोजिला-लेह (एनएच 1डी) 16 मार्च को रिकार्ड 68 दिन में खोल दिया गया है. पिछले वर्ष ये पास 73 दिन में खोला गया था. ऐसे में इस बार 5 दिन पहले खोला गया है.