Mumbai Indians के असली पनौती हैं Tilak Varma? अब आप अर्धशतक न बनाने की करेंगे दुआ

Tilak Varma: आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस मैच जीतने में पिछड़ रही है. इस सीजन के 43वें मैच में भी मुंबई इंडियंस को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए और अर्धशतक भी लगाया, लेकिन फिर भी टीम को जीत का स्वाद नसीब नहीं हुआ. अब तिलक वर्मा के आंकड़े देखकर कई लोग उन्हें मुंबई इंडियंस का असली पनौती कहने लगे हैं. मुंबई इंडियंस के लिए सिरदर्द बना तिलक वर्मा का अर्धशतकतिलक वर्मा ने आईपीएल 2024 में अब तक 3 अर्धशतक जड़े हैं. लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि इन तीनों मैचों में मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा है. आईपीएल 2023 में भी तिलक वर्मा ने एक अर्धशतक जड़ा था और उस मैच में भी मुंबई इंडियंस को हार मिली थी. तिलक वर्मा ने अपने डेब्यू सीज़न में 2 अर्धशतक जड़े थे. लेकिन उन दोनों मैचों में भी मुंबई इंडियंस को जीत नहीं मिली थी. कुल 6 अर्धशतक, 6 हारअब तक कुल मिलाकर देखा जाए तो तिलक वर्मा ने आईपीएल में 6 अर्धशतक जड़े हैं. इन सभी 6 मैचों में मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा है. इसी आंकड़े को देखते हुए फैंस तिलक को मुंबई इंडयिंस के लिए पनौती बता रहे हैं.  IPL vs IPL 2024 तिलक वर्मा का प्रदर्शनतिलक वर्मा ने अपने आईपीएल करियर में अब तक कुल 34 मैच खेले हैं. इन 34 मैचों में उन्होंने 148.62 की स्ट्राइक रेट से 1076 रन बनाए हैं, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल हैं. उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 84 रन है. वहीं तिलक वर्मा ने आईपीएल 2024 में अब तक 9 मैच खेले हैं. उन्होंने अब तक इन 9 मैचों में 158.49 की स्ट्राइक रेट से 336 रन बनाए हैं. इस सीजन में अब तक 3 अर्धशतक लगा चुके हैं. आईपीएल 2024 में तिलक वर्मा का बेस्ट स्कोर 65 रन है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ तिलक वर्मा का प्रदर्शनआईपीएल 2024 के 43वें मैच में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा रन तिलक वर्मा ने बनाए. उन्होंने 32 गेंदों में 196.88 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 63 रन बनाए. इस पारी में तिलक वर्मा ने 4 चौके और 4 छक्के भी लगाए. यह भी पढ़ें:IPL 2024 Purple Cap: बेहद रोमांचक है पर्पल कैप की रेस, सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-8 में सभी भारतीय

Mumbai Indians के असली पनौती हैं Tilak Varma? अब आप अर्धशतक न बनाने की करेंगे दुआ

Tilak Varma: आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस मैच जीतने में पिछड़ रही है. इस सीजन के 43वें मैच में भी मुंबई इंडियंस को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए और अर्धशतक भी लगाया, लेकिन फिर भी टीम को जीत का स्वाद नसीब नहीं हुआ. अब तिलक वर्मा के आंकड़े देखकर कई लोग उन्हें मुंबई इंडियंस का असली पनौती कहने लगे हैं.

मुंबई इंडियंस के लिए सिरदर्द बना तिलक वर्मा का अर्धशतक
तिलक वर्मा ने आईपीएल 2024 में अब तक 3 अर्धशतक जड़े हैं. लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि इन तीनों मैचों में मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा है. आईपीएल 2023 में भी तिलक वर्मा ने एक अर्धशतक जड़ा था और उस मैच में भी मुंबई इंडियंस को हार मिली थी. तिलक वर्मा ने अपने डेब्यू सीज़न में 2 अर्धशतक जड़े थे. लेकिन उन दोनों मैचों में भी मुंबई इंडियंस को जीत नहीं मिली थी.

कुल 6 अर्धशतक, 6 हार
अब तक कुल मिलाकर देखा जाए तो तिलक वर्मा ने आईपीएल में 6 अर्धशतक जड़े हैं. इन सभी 6 मैचों में मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा है. इसी आंकड़े को देखते हुए फैंस तिलक को मुंबई इंडयिंस के लिए पनौती बता रहे हैं. 

IPL vs IPL 2024 तिलक वर्मा का प्रदर्शन
तिलक वर्मा ने अपने आईपीएल करियर में अब तक कुल 34 मैच खेले हैं. इन 34 मैचों में उन्होंने 148.62 की स्ट्राइक रेट से 1076 रन बनाए हैं, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल हैं. उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 84 रन है. वहीं तिलक वर्मा ने आईपीएल 2024 में अब तक 9 मैच खेले हैं. उन्होंने अब तक इन 9 मैचों में 158.49 की स्ट्राइक रेट से 336 रन बनाए हैं. इस सीजन में अब तक 3 अर्धशतक लगा चुके हैं. आईपीएल 2024 में तिलक वर्मा का बेस्ट स्कोर 65 रन है.

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ तिलक वर्मा का प्रदर्शन
आईपीएल 2024 के 43वें मैच में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा रन तिलक वर्मा ने बनाए. उन्होंने 32 गेंदों में 196.88 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 63 रन बनाए. इस पारी में तिलक वर्मा ने 4 चौके और 4 छक्के भी लगाए.