महाअष्टमी पर सीएम नीतीश कुमार ने पटना सिटी के मंदिरों में की पूजा-अर्चना

महाअष्टमी के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना सिटी स्थित बड़ी पटनदेवी, छोटी पटनदेवी और शीतला मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने प्रदेश की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।

महाअष्टमी पर सीएम नीतीश कुमार ने पटना सिटी के मंदिरों में की पूजा-अर्चना

महाअष्टमी के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को पटना सिटी पहुंचे और पारंपरिक रूप से मंदिरों में पूजा-अर्चना की। उन्होंने राज्य की सुख-शांति और समृद्धि के लिए मां दुर्गा से आशीर्वाद लिया।

मुख्यमंत्री सबसे पहले अगमकुआं स्थित शीतला मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने माता शीतला की पूजा की। इसके बाद वे पटना सिटी के प्रसिद्ध बड़ी पटनदेवी और छोटी पटनदेवी मंदिर पहुंचे और विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की। इसके साथ ही वे मारूफगंज स्थित बड़ी देवी जी के मंदिर भी गए। इस दौरान मंदिर प्रबंधन कमेटी की ओर से मुख्यमंत्री को माता की चुंदरी भेंट की गई।

गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले महासप्तमी के अवसर पर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के कई पूजा पंडालों का भ्रमण किया था। वे श्री श्री दुर्गा आश्रम, शेखपुरा के पंडाल में पहुंचे और मां दुर्गा की आराधना की थी। इस दौरान भी उन्होंने बिहार की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की थी।

महाअष्टमी और महासप्तमी दोनों अवसरों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यह परंपरा प्रदेशवासियों के बीच धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक परंपरा के प्रति उनके जुड़ाव को दर्शाती है।