यादव समाज के सम्मान समारोह में शामिल हुए उच्च शिक्षा मंत्री श्री मोहन यादव
सुरखी विधानसभा क्षेत्र में निवारत सभी समाजों का सम्मान समारोह का आयोजन राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा किया जा रहा।

सुरखी से मेरा 25 साल पुराना दिल का रिश्ता है - मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत
राहतगढ़ में 25 लाख रुपए की लागत से बनेगी यादव समाज की भव्य धर्मशाला
सागर : गुरूवार, अगस्त 17, 2023, सुरखी विधानसभा क्षेत्र में निवारत सभी समाजों का सम्मान समारोह का आयोजन राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा किया जा रहा। पिछले एक महीने से सामाजिक समरसता के चल रहे सम्मान समारोह के तहत गुरूवार को यादव समाज का सम्मान समारोह होटल रॉयल पैलेस में आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री श्रीमती ललिता यादव ने की। समारोह में समाज के वरिष्ठजनों के साथ युवा वर्ग की बड़ी संख्या में उपस्थित था। कार्यक्रम के दौरान 70 वर्ष से अधिक आयु वाले यादव समाज के वरिष्ठ समाजजनों का मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने शॉल-श्रीफल और पुष्प वर्षा करते हुए आशीर्वाद लिया।
उच्च शिक्षा मंत्री श्री मोहन यादव ने उपस्थित लोगों से कहा कि गोविंद आपके हैं, आप भी गोविंद के है। उन्होंने शिक्षा को लेकर कहा कि अब हमारी किताबों में राम-कृष्ण का पाठ पढ़ाया जाएगा, ताकि बच्चे अपने गौरवशाली संस्कृति से परिचित हो सकें।
समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि मैंने और मेरे पूरे परिवार ने कभी भी जात-पात की भावना से कार्य नहीं किया। मेरे लिए सभी समाज एक हैं, जो व्यक्ति सभी समाजों को लेकर एक साथ लेकर चला है, वहीं सफल हो पाया है। उन्होंने बड़ी संख्या में उपस्थित यदुवंशी समाज को लेकर कहा कि आप सभी एक बुलावे पर आ गए, यह आपका स्नेह है। इसके लिए मैं आपका ऋणी हूं। मैं भी आपके सुख-दुख में आपके साथ खड़ा रहूंगा। आपसे मेरा 25 साल पुराना दिल का रिश्ता है और जहां दिल और मन मिल जाते है वह रिश्ता जीवन पर्यांत चलता है। मंत्री श्री राजपूत ने सुरखी विधानसभा को लेकर कहा कि सुरखी विधानसभा में पहले सड़कें, स्कूल, चिकित्सालय, पानी नहीं था, लेकिन अब स्थितियां आपके सामने हैं। आज कई गांवों में नलों के माध्यम से पानी पहुंच रहा है। माताएं-बहनों को परेशान नहीं होना पड़ता। सुरखी विधानसभा में 13 हजार करोड़ के काम चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार आपकी सेवा के लिए है। मंत्री श्री राजपूत ने यादव समाज के लिए राहतगढ़ में 25 लाख रुपए की लागत से एक धर्मशाला निर्माण की घोषणा की, जिसका भूमिपूजन जल्द किया जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं पूर्व मंत्री श्रीमती ललिता यादव ने कहा कि मेरा बचपन सुरखी विधानसभा में बीता है। यहां पहले मैं खुद देखती थी कि जब कोई बीमार पड़ता था तो उसे सागर ले जाने में कितनी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, लेकिन आज सुरखी विधानसभा का कायाकल्प हो चुका है। यहां सड़कें, अस्पताल, स्कूल और पुल-पुलियाएं बन गई है। विधानसभा का एक-एक गांव विकास की कहानी बयां कर रहा है। उन्होंने कहा कि श्री गोविंद सिंह राजपूत का पूरा परिवार विधानसभा क्षेत्र की सेवा में लगा रहता है।
जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि पूरे यदुवंशी समाज को मेरा प्रणाम हैं। यादव और राजपूत समाज भाई-भाई है। हमारा मकसद सुरखी विधानसभा की सेवा करना है। इस दौरान यादव समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार यादव, जिलाध्यक्ष शिवशंकर गुड्डू यादव, पूर्व पार्षद नरेश यादव, विजय बहादुर यादव, अजब सिंह यादव, संजय मोंटी यादव, बाबूलाल यादव, पार्षद सोनू यादव सहित सुरखी विधानसभा यादव समाज के नागरिक एवं पदाधिकारी हजारों की संख्या में उपस्थित रहे।