695: दिल्ली में हुआ मूवी 695 का प्रीमियर, रिलीज से पहले ही चर्चा में क्यों है ये फिल्म,छत्तीसगढ़ से है कनेक्शन

500 साल से अधिक संघर्ष के बाद 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने जा रहा है। इससे पहले ही 19 जनवरी को राम जन्मभूमि के 500 साल के संघर्ष पर एक बेहद रोचक हिंदी फिल्म 695 रिलीज होने जा रही है।

695: दिल्ली में हुआ मूवी 695 का प्रीमियर, रिलीज से पहले ही चर्चा में क्यों है ये फिल्म,छत्तीसगढ़ से है कनेक्शन

Movie 695:500 साल से अधिक संघर्ष के बाद 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने जा रहा है। इससे पहले ही 19 जनवरी को राम जन्मभूमि के 500 साल के संघर्ष पर एक बेहद रोचक हिंदी फिल्म 695 रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म रिलीज से पहले ही चर्चा में है। रिलीज से पहले इस फिल्म का दिल्ली में भव्य प्रीमियर हुआ। इसमें 'रामायण' फेम अभिनेता अरुण गोविल समेत कई नामी-गिरामी हस्तियां शामिल हुईं। फिल्म में गोविल रामगाथा सुनाते नजर आएंगे। वो एक साधु की भूमिका में हैं, जिन्होंने राम मंदिर निर्माण के इंतजार में अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। सबसे बड़ी और खास बात ये है कि इस फिल्म का छत्तीसगढ़ से खास कनेक्शन है। लोगों में इस बॉलीवुड फिल्म को देखने के लिए भारी उत्साह है।

राम जन्मभूमि विवाद पर बनी 695 फिल्म 19 जनवरी को देशभर के 800 सिनेमा घरों में रिलीज होगी। शदाणी फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को छत्तीसगढ़ के श्याम चावला ने प्रोड्यूस किया है। वहीं छत्तीसगढ़ बीजेपी के मीडिया प्रभारी और फिल्म के सह निर्माता सीए अमित चिमनानी, इंद्र मिश्रा और श्याम शदानी है। फिल्म को डायरेक्ट योगेश भारद्वाज और रजनीश बैरी ने किया है। फिल्म में अरुण गोविल के अलावा कई नामी कलाकारों मनोज जोशी, केके रैना अशोक समर्थ जैसे कई कलाकार इतिहास के 550 साल से ज्यादा दबे तथ्यों को उजगार कर रहे हैं।