'मैं आत्महत्या कर रहा हूं...': शख्स ने 112 पर कॉल कर दी जान, पुलिस पहुंची तो फंदे से लटका मिला शव
शख्स की पत्नी और बेटी रहती हैं अलग, परिवार के विवाद में खुदकुशी का मामला

बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में एक शख्स ने आत्महत्या कर ली। उसका शव सोमवार रात कमरे में फंदे से लटकता मिला। उसने आत्महत्या करने से पहले यूपी 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी, फिर मोबाइल बंद कर लिया। पुलिस उसे ढूंढते हुए पहुंची, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
इज्जतनगर थाना क्षेत्र स्थित डिफेंस कॉलोनी निवासी राजीव श्रीवास्तव ने अपने घर की ऊपरी मंजिल पर फंदा लगाकर जान दे दी। स्थानीय लोगों के मुताबिक इससे पहले सोमवार रात करीब 10 बजे उन्होंने यूपी 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी थी कि वह अपनी जान देने जा रहे हैं।