डिंगा डिंगा ही नहीं ये भी हैं बेहद अजीब बीमारियां, नाम सुनकर ही चौंक जाएंगे आप
Strange Diseases : अफ्रीकी देश युगांडा में एक अजीब तरह की बीमारी फैली है, जिसका नाम डिंगा-डिंगा (Dinga Dinga) है. अब तक 300 से ज्यादा लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं.

अफ्रीकी देश युगांडा में एक अजीब तरह की बीमारी फैली है, जिसका नाम डिंगा-डिंगा (Dinga Dinga) है. अब तक 300 से ज्यादा लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं. ये बीमारी लड़कियों और महिलाओं को अपना ज्यादा शिकार बना रहा है. अभी तक इसके बारे में डॉक्टरों को खास जानकारी भी नहीं है. इस बीमारी में शरीर में अनियंत्रित कंपन हो रहा है. जिसकी वजह से चलने में परेशानी हो रही है.
डिंगा डिंगा के लक्षणों में बुखार और कंपकंपी होती है. इसके बाद शरीर तेजी से कांपने लगता है. इसका सबसे खतरनाक लक्षण है कि चलते-चलते शरीर बहुत ज्यादा हिलने लगता है. यह काफी हद तक देखने में ऐसा लगता है कि इंसान डांस कर रहा है. सुनने में भले ही अजीब लगे लेकिन इस तरह की अजीबोगरीब बीमारियां पहले भी आ चुकी हैं. यहां जानिए कुछ ऐसी ही बेहद अजीब बीमारियों के बारें में...
1. क्लोरोफोबिया
यह एक ऐसी बीमारी है जिसमें मरीज को हरे रंग से डर लगता है. यह बीमारी इतनी अजीब है कि मरीज को हरे रंग के कपड़े, हरे रंग के फल और यहां तक कि हरे रंग की दीवारें भी डरावनी लगती हैं.
2. हिप्पोपोटोमोनस्ट्रोसेस्क्विपेडालिया
हिप्पोपोटोमोनस्ट्रोसेस्क्विपेडालिया एक ऐसी बीमारी है जिसमें मरीज के पैरों का आकार बढ़ जाता है. यह बीमारी इतनी अजीब है कि मरीज के पैरों की साइज इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि चलने-फिरने में परेशानी होने लगती है.
3. एलिसिन रोग
यह एक ऐसी बीमारी है जिसमें मरीज को अपने आसपास के लोगों के चेहरों को पहचानने में परेशानी होती है. इसमें मरीज परिवार के सदस्यों को भी नहीं पहचान पाता है. इस बीमारी की जानकारी भी कम लोगों को ही है.
4. कोटार्ड रोग
इस बीमारी में मरीज को लगता है कि वह मर चुका है. चलते-फिरते शरीर को डेड बॉडी मान लेता है. इस बीमारी की ज्यादा जानकारी अभी डॉक्टर्स के पास भी नहीं है. हालांकि, ये काफी रेयरेस्ट ऑफ रेयर बीमारी है.
5. मिर्गी रोग
यह एक ऐसी बीमारी है जिसमें मरीज को बार-बार झटके लगते हैं और वह बेहोश हो जाता है. इस बीमारी में मरीज को सिर्फ झटके ही नहीं लगते हैं, बल्कि वह इस दौरान आसपास मौजूद लोगोंकी नकल भी कई बार करने लगता है.
6. एलिस इन वंडरलैंड सिंड्रोम
यह एक रेयरेस्ट बीमारी है, जो न्यूरोलॉजिकल कंडीशन से जुड़ी है. इसका असर पांचों ज्ञानेंद्रियों पर पड़ता है. यह दिमाग की सोचने-समझने की क्षमता कुछ समय के लिए छीन लेती है. पीड़ित को कई तरह के भ्रम होते हैं. इसका कोई इलाज नहीं है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.