Kurukshetra: बदमाशों ने प्रॉपटी डीलर व वकील के घर चलाई गोलियां, वॉइस मैसेज भेजकर मांगी 50 लाख की रंगदारी

कुरुक्षेत्र के नरकातारी रोड पर आजाद नगर में बदमाशों ने देर रात प्रोपर्टी डीलर और नामी वकील के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

Kurukshetra: बदमाशों ने प्रॉपटी डीलर व वकील के घर चलाई गोलियां, वॉइस मैसेज भेजकर मांगी 50 लाख की रंगदारी

कुरुक्षेत्र के नरकातारी रोड पर आजाद नगर में बदमाशों ने देर रात प्रोपर्टी डीलर और नामी वकील के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बाइक पर आए दो बदमाश सात-आठ राउंड फायरिंग कर फरार हो गए। इनमें एक गोली कार और लैंप पर लगी। वारदात रात साढ़े 11 बजे की बताई जा रही है। वारदात के बाद से परिवार में दहशत बनीं हुई है। पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

मामला रंगदारी मांगने से जुड़ा है। वारदात के बाद प्रोपर्टी डीलर के मोबाइल पर मैसेज भेजकर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। मामले की सूचना पाकर सीआईए-एक और एसटीएफ अंबाला की टीम ने मौके का जायजा लिया। पुलिस ने घटनास्थल से पांच-छह खोल बरामद किए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

प्रोपर्टी डीलर जय प्रकाश ने बताया कि उनका आजाद नगर में ही प्रोपर्टी का काम है। रात को वे सभी अपने घर सोए हुए थे। रात करीब साढ़े 11 बजे बाइक पर आए दो बदमाश घर पर गोलियां चलाकर फरार हो गए। उसके बाद उनके मोबाइल पर 50 लाख रुपये मांगने का वॉइस मैसेज आया। हालांकि यह मैसेज उन्होंने सुबह देखा, जिसमें रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी।