Jhajjar: डीघल फ्लाईओवर पर ट्रक ने खड़ी कार को मारी टक्कर, एक की मौत, फ्लाईओवर पर लटक गई गाड़ी
कार चालक पंचर होने पर टायर बदल रहा था। हादसे में व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

हरियाणा के झज्जर के बेरी क्षेत्र में डीघल फ्लाईओवर पर कार में पंचर होने के बाद टायर को बदल रहे एक व्यक्ति को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। जानकारी के अनुसार गुरुग्राम निवासी यशपाल झज्जर से रोहतक की तरफ अपनी आई-20 कार में सवार होकर जा रहा था।
डीघल फ्लाईओवर के पास उसकी कार में पंचर हो गया, जिससे वह टायर बदलने लग गया। इस दौरान झज्जर की तरफ से एक ट्रक आया और गाड़ी सहित यशपाल को टक्कर मार दी। इससे वह घायल हो गया। उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
फ्लाईओवर पर लटक गई गाड़ी
जैसे ही ट्रक ने गाड़ी को टक्कर मारी तो गाड़ी फ्लाईओवर पर लटक गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को सड़क से हटवाया।
डीघल फ्लाईओवर पर आई-20 कार में पंचर होने के बाद टायर बदल रहे व्यक्ति को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान गुरुग्राम निवासी यशपाल के रूप में हुई है। मामले की जांच की जा रही है। जो भी कानूनी कार्रवाई होगी, वह अमल में लाई जाएगी। -राकेश कुमार, चौकी प्रभारी, डीघल।