Haryana Weather: नूंह में 51 एमएम बारिश ,अगले दो दिन सक्रिय बना रहेगा मानसून
इस बार मानसून का समय पर आगमन किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। किसान समय पर धान,बाजरा, ज्वार, ग्वार सहित अन्य फसलों की बिजाई कर सकेंगे।

मौसम विभाग की ओर से येलो और रेड अलर्ट के बाद शनिवार को प्रदेश के 8 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। अगले दो दिन तक इसी तरह प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। नूंह में शनिवार को 51 एमएम बारिश दर्ज की गई है।
कहां कितनी बारिश
- नूंह 51 एमएम
- भिवानी 2.0 एमएम
- यमुनानगर 4 एमएम
- पंचकूला 2.7 एमएम
- गुरुग्राम 1 एमएम