एशिया कप हॉकी 2025: भारत ने दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराया, चौथी बार जीता खिताब
एशिया कप हॉकी 2025 फाइनल में भारत ने दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर चौथी बार खिताब जीता और हॉकी वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई किया।

बिहार के राजगीर हॉकी स्टेडियम में खेले गए एशिया कप हॉकी चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ भारत ने आठ साल बाद एशियाई हॉकी में अपनी बादशाहत फिर से साबित की और चौथी बार यह खिताब जीता। साथ ही, टीम ने एफआईएच हॉकी वर्ल्ड कप 2026 (नीदरलैंड और बेल्जियम) के लिए क्वालीफाई भी कर लिया।
भारत की तेज शुरुआत
भारत ने मैच की शुरुआत से ही दबदबा दिखाया। पहले ही मिनट में सुकीत ने बाएं फ्लैंक से शानदार रिवर्स हिट मारकर गोल दागा और मेज़बान टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई।
दिलप्रीत का दमदार प्रदर्शन
पहले हाफ के अंत से ठीक पहले 28वें मिनट में दिलप्रीत ने दबाव में रहते हुए दूसरा गोल दागा। तीसरे क्वार्टर के 45वें मिनट में दिलप्रीत ने कप्तान हरमनप्रीत सिंह और राजिंदर के बेहतरीन पास पर एक और गोल किया और स्कोर 3-0 कर दिया।
अमित रोहिदास ने किया चौथा गोल
50वें मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला। इस मौके पर अमित रोहिदास ने ड्रैग फ्लिक लगाकर चौथा गोल कर दिया। इस गोल के साथ भारत ने जीत लगभग सुनिश्चित कर ली।
कोरिया की ओर से एकमात्र गोल
दक्षिण कोरिया ने मैच के आखिरी पलों में सोन डेन के जरिए पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। स्कोर 4-1 पर खत्म हुआ और भारत ने शानदार अंदाज में ट्रॉफी अपने नाम की।
खिलाड़ियों को इनाम
हॉकी इंडिया ने इस ऐतिहासिक जीत के बाद खिलाड़ियों को तीन-तीन लाख रुपये और सहयोगी स्टाफ को डेढ़-डेढ़ लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है।
भारत की यह जीत न केवल खिताब के लिहाज से अहम है बल्कि 2026 वर्ल्ड कप में दमदार प्रदर्शन की तैयारी का मजबूत संकेत भी देती है।