ताइपे ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट: भारत की उन्नति हुड्डा और आयुष शेट्टी सेमीफाइनल में पहुंचे

भारत के उन्नति हुड्डा और आयुष शेट्टी ताइपे ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। उन्नति ने महिला सिंगल्‍स में हंग यी-टिंग को हराया, जबकि आयुष ने पुरुष सिंगल्‍स में ब्रायन यंग को हराया।

ताइपे ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट: भारत की उन्नति हुड्डा और आयुष शेट्टी सेमीफाइनल में पहुंचे

भारत की उन्नति हुड्डा और आयुष शेट्टी ताइपे ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। महिला सिंगल्‍स र्क्‍वाटर फाइनल में उन्‍नति हुड्डा ने ताइपे की हंग यी-टिंग को हराया। सेमीफाइनल में आज भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे उन्‍नति का सामना जापान की तोमोका मियाज़ाकी से होगा।

पुरूष सिंगल्स सेमीफाइनल में आयुष शेट्टी का मुकाबला चीनी ताइपे के चोउ टिएन-चेन से से होगा। र्क्‍वाटर फाइनल में आयुष ने सातवीं वरीयता प्राप्त ब्रायन यंग को और चेन ने इंडोनेशिया के मोहम्मद ज़की उबैदिल्लाह को हराया था।