मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीर जवान श्री चौधरी की शहादत पर नमन किया
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय सेना में शुजालपुर निवासी वीर जवान श्री दीपक चौधरी की शहादत पर नमन किया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि शहीद जवान के परिवार को सम्मान निधि स्वरूप एक कर
शहीद जवान परिवार को सम्मान निधि स्वरूप मिलेगी एक करोड़ रूपये की राशि
शहीद का राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार हुआ
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय सेना में शुजालपुर निवासी वीर जवान श्री दीपक चौधरी की शहादत पर नमन किया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि शहीद जवान के परिवार को सम्मान निधि स्वरूप एक करोड़ रूपये की राशि एवं शासकीय सेवा के योग्य व्यक्ति को नौकरी प्रदान की जायेगी। शहीद जवान श्री चौधरी का आज अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ शुजालपुर में किया गया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सोशल मीडिया पर जारी अपने शोक संदेश में कहा कि वीर जवान श्री चौधरी ने भारत माता के लिये बलिदान कर दिया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि उनकी पत्नी और बेटियाँ प्रदेश की बहन और भांजियाँ हैं। हम शहीद जवान श्री चौधरी के परिवार की पूरी चिंता करेंगे। श्री चौधरी ने लेह लद्दाख के माइनस डिग्री टेम्परेचर में अपना कर्त्तव्य निर्वहन करते हुए प्राण न्यौछावर कर दिये।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शहीद श्री चौधरी की आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजन को दु:ख सहन करने की शक्ति देने के लिये ईश्वर से प्रार्थना की है। वीर जवान श्री चौधरी 2006 में भारतीय सेना में पदस्थ हुए थे।