Sonipat News: प्रतिद्वंद्वियों को किया चित, जीते पदक
प्रतिद्वंद्वियों को किया चित, जीते पदक

सोनीपत। गांव बड़वासनी स्थित कुलदीप मलिक खेलकूद अकादमी की तीन पहलवानों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया है। पहलवानों ने दिल्ली, पंजाब और उत्तर प्रदेश स्टेट सब जूनियर चैंपियनशिप में सोना जीता है। अकादमी में पहुंचने पर विजेताओं का स्वागत किया गया।
ध्यानचंद एवं भीम अवार्डी कुलदीप मलिक ने बताया कि आयशा ने पंजाब के जालंधर में 27 से 28 मई को हुई पंजाब स्टेट सब जूनियर प्रतियोगिता में अंडर 17 वर्ग के 73 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। वहीं भारती ने दिल्ली के नरेला स्थित वीरेंद्र अकादमी में 1 जून को हुई दिल्ली स्टेट सब जूनियर प्रतियोगिता में अंडर 17 वर्ग के 69 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है। भारती ने प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में हिमांशी को हराकर जीत हासिल की।
उन्होंने बताया कि जूली ने उत्तर प्रदेश के गोंडा में हुई सब जूनियर स्टेट चैंपियनशिप में अंडर 23 वर्ग के 53 किलो भार वर्ग में सोना जीता। प्रशिक्षक अजय मलिक ने बताया कि तीनों खिलाड़ी अकादमी की शुरुआत से ही कुश्ती के दांवपेच सीख रही हैं। जूली ने पहले भी इस साल महाराष्ट्र के पूना में हुई राष्ट्रीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक व उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हुए फेडरेशन कप में कांस्य पदक जीता था। साल 2023 में अंडर-23 राष्ट्रीय जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में भी कांस्य पदक जीता था। लाडलियों के पदक जीतने पर अंतरराष्ट्रीय रेफरी वीरेंद्र मलिक, प्रशिक्षक रणधीर मलिक, एईओ जगबीर मलिक, शमशेर व अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक राज सिंह छिक्कारा ने बधाई दी।