Sonipat News: अधूरे मानकों के साथ सड़कों पर दौड़ी बसें तो कार्रवाई तय

महेंद्रगढ़ के कनीना में हुए दर्दनाक हादसे से सबक लेते हुए शिक्षा विभाग लगातार सख्त कदम उठा रहा है।

Sonipat News: अधूरे मानकों के साथ सड़कों पर दौड़ी बसें तो कार्रवाई तय

महेंद्रगढ़ के कनीना में हुए दर्दनाक हादसे से सबक लेते हुए शिक्षा विभाग लगातार सख्त कदम उठा रहा है।

सोनीपत। महेंद्रगढ़ के कनीना में हुए दर्दनाक हादसे से सबक लेते हुए शिक्षा विभाग लगातार सख्त कदम उठा रहा है। शनिवार को जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया ने डीपीसी कार्यालय जिले के निजी स्कूल संचालकों के साथ वीडियो कांफ्रेंस की। इसमें सुरक्षित वाहन नीति को लेकर स्पष्ट निर्देश दिए कि अधूरे मानकों के साथ कोई भी स्कूल बस सड़कों पर नहीं दौड़ सकेंगी। सभी निजी स्कूल संचालकों को वीरवार तक संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सुरक्षित वाहन नियमावली पूरा करने को लेकर एक शपथ पत्र जमा करवाना होगा। ऐसा नहीं करने वाले निजी स्कूल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

डीईओ नवीन गुलिया ने निजी स्कूल संचालकों के साथ बैठक में नियमों की सख्ती से पालना करने के निर्देश दिए। बैठक में करीब 400 निजी स्कूल संचालक शामिल हुए। उन्होंने कहा कि सुरक्षित वाहन नीति लागू करने के साथ ही कोई भी स्कूल संचालक निजी प्रकाशक की किताबें नहीं लगाएंगे और ना ही किसी अभिभावकों को किसी एक दुकान से किताबों व पोशाक लेने के लिए बाध्य करेंगे। नियमों की अवहेलना करने वाले निजी स्कूल संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए आरटीओ, पुलिस व शिक्षा विभाग के अधिकारी मिलकर काम करेंगे। इसके उपरांत शिक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव जी अनुपमा ने पहले निजी स्कूल एसोसिएशन फिर शिक्षा अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस कर जरूरी निर्देश दिए।
नियमित तौर पर कराई जाए ड्राइवरों की मेडिकल जांच

डीईओ ने निर्देश दिए कि प्रत्येक स्कूल अपने बस चालकों की नियमित तौर पर स्वास्थ्य जांच करवाएं। नशे की लत से ग्रस्त चालकों को नियुक्त ना किया जाए। प्रत्येक बस में सीसीटीवी, स्पीडो गर्वनर व बच्चों के लिए महिला सहायक का होना अनिवार्य है। बसों की फिटनेस जांच भी नियमित तौर पर करवानी होगी। स्कूल बसों के साथ स्कूल भवन भी सभी सुरक्षा मानकों पर खरे उतरने चाहिए।

सभी बीईओ कल से स्कूलों में जाकर करेंगे जांच
सुरक्षित वाहन नीति को सख्ती से लागू करवाने के लिए डीईओ नवीन गुलिया ने कहा कि सोमवार से सभी खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) अपने क्षेत्राधिकार में आने वाले स्कूलों में जाकर जांच करेंगे। इस दौरान खामियां मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी स्कूलों को हरियाणा सरकार की तरफ से जारी किए गए अवकाश कैलेंडर में घोषित अवकाश वाले दिन स्कूल की छुट्टी करनी होगी। सभी स्कूलों को सुरक्षा संबंधी नियम लागू करने होंगे, किसी को कोई छूट नहीं दी जाएगी। नियमों की अनदेखी करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बच्चों की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।