Sonipat News: अधूरे मानकों के साथ सड़कों पर दौड़ी बसें तो कार्रवाई तय
महेंद्रगढ़ के कनीना में हुए दर्दनाक हादसे से सबक लेते हुए शिक्षा विभाग लगातार सख्त कदम उठा रहा है।
महेंद्रगढ़ के कनीना में हुए दर्दनाक हादसे से सबक लेते हुए शिक्षा विभाग लगातार सख्त कदम उठा रहा है।
सोनीपत। महेंद्रगढ़ के कनीना में हुए दर्दनाक हादसे से सबक लेते हुए शिक्षा विभाग लगातार सख्त कदम उठा रहा है। शनिवार को जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया ने डीपीसी कार्यालय जिले के निजी स्कूल संचालकों के साथ वीडियो कांफ्रेंस की। इसमें सुरक्षित वाहन नीति को लेकर स्पष्ट निर्देश दिए कि अधूरे मानकों के साथ कोई भी स्कूल बस सड़कों पर नहीं दौड़ सकेंगी। सभी निजी स्कूल संचालकों को वीरवार तक संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सुरक्षित वाहन नियमावली पूरा करने को लेकर एक शपथ पत्र जमा करवाना होगा। ऐसा नहीं करने वाले निजी स्कूल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।