Senco Gold IPO: 4 जुलाई को खुलेगा कोलकाता बेस्ड ज्वेलरी रिटेल कंपनी सेनको गोल्ड का आईपीओ, 14 जुलाई को होगी लिस्टिंग

Senco Gold IPO: कोलकाता ( Kolkata) बेस्ड सेनको गोल्ड ( Senco Gold) स्टॉक एक्सचेंज ( Stock Exchange) पर लिस्टिंग की तैयारी में है. कंपनी का आईपीओ ( Initial Public Offering) 4 जुलाई को निवेशकों के आवेदन करने के लिए खुलेगा और 6 जुलाई तक निवेशक आईपीओ में आवेदन कर सकेंगे. फिलहाल कंपनी ने आईपीओ के प्राइस बैंड ( Price Band) की घोषणा नहीं की है.  सेनको गोल्ड आईपीओ के जरिए निवेशकों से 405 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है. जिसमें 270 करोड़ रुपये नए शेयर्य जारी कर जुटाया जाएगा. जबकि 135 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल के जरिए जुटाया जाएगा. जिसका अर्थ ये हुआ कि मौजूदा निवेशक अपनी हिस्सेदारी आईपीओ में बेचेंगे. ओएफएस ( Offer For Sale) सेगमेंट में सेल पार्टनर्स इंडिया (SAIL Partners India IV) अपनी हिस्सेदारी बेचेगी.  आईपीओ के प्राइस बैंड की जल्द घोषणा होने की उम्मीद है. कंपनी ने कहा कि फ्लोर प्राइस और ऑफर प्राइस बुक रनिंग लीड मैनेजर्स से बात कर तय किया जाएगा. आईपीओ में 50 फीसदी हिस्सा संस्थागत निवेशकों के लिए, 15 फीसदी गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए और 35 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है.  सेनको गोल्ड और डायमंड्स ब्रांड ( Senco Gold and Diamonds) के नाम से कंपनी ज्वेलरी के रिटेल सेगमेंट में मौजूद है. कंपनी सोने, डायमंड्स, प्लैटिनम ज्वेलरी के साथ चांदी के भी गहने बेचती है. पूर्व भारत की कंपनी सबसे बड़ी रिटेल ज्वेलरी कंपनी है. कंपनी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए भी ज्वेलरी बेचती है.  आईपीओ से जुटाये जाने वाले रकम से कंपनी दूसरे कैपिटल फंडिंग ( Capital Funding) को पूरा करने और जनरल कॉरपोरेट जरुरतों पर खर्च करेगी. वित्त वर्ष 2022-23 के खत्म होने पर कंपनी का इनकम 4108 करोड़ रुपये रहा था और कंपनी को 158 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ. 11 जुलाई तक अलॉटमेंट प्रक्रिया को पूरा करने के बाद 14 जुलाई को स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी की लिस्टिंग कराई जाएगी.  आईआईएफएल सिक्योरिटिज, एम्बिट और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं.  ये भी पढ़ें  SEBI Board Meet: सेबी का बड़ा फैसला, अब 3 दिनों में होगी IPO की लिस्टिंग, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के लिए सख्त किया डिस्क्लोजर नियम

Senco Gold IPO: 4 जुलाई को खुलेगा कोलकाता बेस्ड ज्वेलरी रिटेल कंपनी सेनको गोल्ड का आईपीओ, 14 जुलाई को होगी लिस्टिंग

Senco Gold IPO: कोलकाता ( Kolkata) बेस्ड सेनको गोल्ड ( Senco Gold) स्टॉक एक्सचेंज ( Stock Exchange) पर लिस्टिंग की तैयारी में है. कंपनी का आईपीओ ( Initial Public Offering) 4 जुलाई को निवेशकों के आवेदन करने के लिए खुलेगा और 6 जुलाई तक निवेशक आईपीओ में आवेदन कर सकेंगे. फिलहाल कंपनी ने आईपीओ के प्राइस बैंड ( Price Band) की घोषणा नहीं की है. 

सेनको गोल्ड आईपीओ के जरिए निवेशकों से 405 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है. जिसमें 270 करोड़ रुपये नए शेयर्य जारी कर जुटाया जाएगा. जबकि 135 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल के जरिए जुटाया जाएगा. जिसका अर्थ ये हुआ कि मौजूदा निवेशक अपनी हिस्सेदारी आईपीओ में बेचेंगे. ओएफएस ( Offer For Sale) सेगमेंट में सेल पार्टनर्स इंडिया (SAIL Partners India IV) अपनी हिस्सेदारी बेचेगी. 

आईपीओ के प्राइस बैंड की जल्द घोषणा होने की उम्मीद है. कंपनी ने कहा कि फ्लोर प्राइस और ऑफर प्राइस बुक रनिंग लीड मैनेजर्स से बात कर तय किया जाएगा. आईपीओ में 50 फीसदी हिस्सा संस्थागत निवेशकों के लिए, 15 फीसदी गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए और 35 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है. 

सेनको गोल्ड और डायमंड्स ब्रांड ( Senco Gold and Diamonds) के नाम से कंपनी ज्वेलरी के रिटेल सेगमेंट में मौजूद है. कंपनी सोने, डायमंड्स, प्लैटिनम ज्वेलरी के साथ चांदी के भी गहने बेचती है. पूर्व भारत की कंपनी सबसे बड़ी रिटेल ज्वेलरी कंपनी है. कंपनी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए भी ज्वेलरी बेचती है. 

आईपीओ से जुटाये जाने वाले रकम से कंपनी दूसरे कैपिटल फंडिंग ( Capital Funding) को पूरा करने और जनरल कॉरपोरेट जरुरतों पर खर्च करेगी. वित्त वर्ष 2022-23 के खत्म होने पर कंपनी का इनकम 4108 करोड़ रुपये रहा था और कंपनी को 158 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ. 11 जुलाई तक अलॉटमेंट प्रक्रिया को पूरा करने के बाद 14 जुलाई को स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी की लिस्टिंग कराई जाएगी. 

आईआईएफएल सिक्योरिटिज, एम्बिट और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं. 

ये भी पढ़ें 

SEBI Board Meet: सेबी का बड़ा फैसला, अब 3 दिनों में होगी IPO की लिस्टिंग, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के लिए सख्त किया डिस्क्लोजर नियम