SatyaPrem Ki Katha Twitter Review: फैंस को भा गई कियारा-कार्तिक की केमिस्ट्री, बोले- 'फिल्म होगी ब्लॉकबस्टर हिट'

SatyaPrem Ki Katha Twitter Review: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म से फैंस को बहुत उम्मीदें थीं और ये ऑडियन्स की उम्मीदों पर खरी उतरती नजर आ रही है. लंबे समय के बाद लोगों को एक अच्छी लव स्टोरी देखने को मिली है. इस फिल्म की खास बात ये है कि इसके साथ एक मैसेज भी दिया गया है जो फिल्म को और बेहतर बना रही है. भूल भुलैया 2 के बाद एक बार फिर कियारा-कार्तिक की जोड़ी फैंस को देखने को मिली है. इन दोनों ने मिलकर दोबारा बड़े पर्दे पर मैजिक क्रिएट किया है. सोशल मीडिया पर सत्यप्रेम की कथा को अच्छे रिव्यू मिले हैं. लोग फिल्म देखने के साथ ट्विटर पर अपने रिव्यू दे रहे हैं. कुछ लोग फिल्म को ब्लॉकबस्टर हिट बता रहे हैं तो कुछ तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. आप देखने का प्लान बना रहे हैं तो लोगों के रिव्यू जरुर पढ़ लें. ट्विटर पर हुई तारीफसत्यप्रेम की कथा का रिव्यू काफी अच्छा है. एक यूजर ने तारीफ में लिखा- सत्यप्रेम की कथा बेस्ट फिल्मों में से एक है. दो सिंपल लोगों की लव स्टोरी जिसके साथ एक सोशल मैसेज भी दिया गया है. हर कोई इस फिल्म को पसंद करने वाला है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- क्या आप कार्तिक आर्यन की एंट्री तालियां और सीटियां सुन सकते हैं? सिनेमाघरों में फुल सेलिब्रेशन. #SatyaPremKiKathaIntervalIt's really good.Discusses some serious topic.For sure a blockbuster.Hats off to @sameervidwans for your vision.#KartikAaryan is stupendous along with #KiaraAdvani . pic.twitter.com/pZUAqSHylh — Varad khanvilkar (@Varad1508) June 29, 2023 Can you hear the loud whistles and the cheering for @TheAaryanKartik ‘s entry ????????????????????????????Full celebration in theatres with #SatyaPremKiKatha This #GujjuPataka is killing it ❤️‍????❤️‍????❤️‍???? #KartikAaryan pic.twitter.com/85iaSp1dtp — Kartik Aaryan Fandom (@KartikAaryanFan) June 29, 2023 #SatyaPremKiKatha is one of the best movies ever.. Pure love story of two simple human beings with a very strong and beautiful social message ♥️Everyone is gonna lovvve this movie ❤️????❤️????#KartikAaryan #KiaraAdvani #namahpictures #sameervidwans — Kartik Aaryan Universe (@UniverseAa16300) June 29, 2023 एक यूजर ने लिखा-सत्यप्रेम की कथा ब्लॉकबस्टर होने वाली है. कार्तिक आर्यन सच्चा सुपरस्टार है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- थिएटर में सिर्फ 4 लोग हैं लेकिन फिल्म अच्छी लग रही है. उम्मीद है ये फिल्म आने वाले दिनों में अच्छा करेगी. #SatyaPremKiKatha is going to be the Blockbuster ???? @TheAaryanKartik The True Superstar ???? — H A R S H (@iamharsh_55) June 29, 2023 Now watching.....#SatyaPremKiKatha Only 4 people are in theatres but movie is looking good ???? such a low hype for #KartikAaryan hope this movie work good in theatres in coming days.....#SatyaPremKiKathaReview #firstdayfirstshow pic.twitter.com/nbyPyeMZNa — Aditya Singh (@AdityaS20878298) June 29, 2023   सत्यप्रेम की कथा में कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन के साथ गजराज राव, सुप्रिया पाठक और शिखा तलसानिया अहम किरदार निभाती नजर आ रही हैं. ये भी पढ़ें: Bobby Deol Love Story: पहली नजर में तान्या पर दिल लुटा बैठे थे बॉबी, इस तरह लिखी अपने इश्क की इबारत

SatyaPrem Ki Katha Twitter Review: फैंस को भा गई कियारा-कार्तिक की केमिस्ट्री, बोले- 'फिल्म होगी ब्लॉकबस्टर हिट'

SatyaPrem Ki Katha Twitter Review: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म से फैंस को बहुत उम्मीदें थीं और ये ऑडियन्स की उम्मीदों पर खरी उतरती नजर आ रही है. लंबे समय के बाद लोगों को एक अच्छी लव स्टोरी देखने को मिली है. इस फिल्म की खास बात ये है कि इसके साथ एक मैसेज भी दिया गया है जो फिल्म को और बेहतर बना रही है. भूल भुलैया 2 के बाद एक बार फिर कियारा-कार्तिक की जोड़ी फैंस को देखने को मिली है. इन दोनों ने मिलकर दोबारा बड़े पर्दे पर मैजिक क्रिएट किया है.

सोशल मीडिया पर सत्यप्रेम की कथा को अच्छे रिव्यू मिले हैं. लोग फिल्म देखने के साथ ट्विटर पर अपने रिव्यू दे रहे हैं. कुछ लोग फिल्म को ब्लॉकबस्टर हिट बता रहे हैं तो कुछ तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. आप देखने का प्लान बना रहे हैं तो लोगों के रिव्यू जरुर पढ़ लें.

ट्विटर पर हुई तारीफ
सत्यप्रेम की कथा का रिव्यू काफी अच्छा है. एक यूजर ने तारीफ में लिखा- सत्यप्रेम की कथा बेस्ट फिल्मों में से एक है. दो सिंपल लोगों की लव स्टोरी जिसके साथ एक सोशल मैसेज भी दिया गया है. हर कोई इस फिल्म को पसंद करने वाला है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- क्या आप कार्तिक आर्यन की एंट्री तालियां और सीटियां सुन सकते हैं? सिनेमाघरों में फुल सेलिब्रेशन.

एक यूजर ने लिखा-सत्यप्रेम की कथा ब्लॉकबस्टर होने वाली है. कार्तिक आर्यन सच्चा सुपरस्टार है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- थिएटर में सिर्फ 4 लोग हैं लेकिन फिल्म अच्छी लग रही है. उम्मीद है ये फिल्म आने वाले दिनों में अच्छा करेगी.

 

सत्यप्रेम की कथा में कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन के साथ गजराज राव, सुप्रिया पाठक और शिखा तलसानिया अहम किरदार निभाती नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें: Bobby Deol Love Story: पहली नजर में तान्या पर दिल लुटा बैठे थे बॉबी, इस तरह लिखी अपने इश्क की इबारत