ISSF जूनियर वर्ल्ड कप में भारत का 10m एयर पिस्टल मिक्स टीम में 1-2 का प्रदर्शन, इटली ने स्कीट में गोल्ड डबल

नई दिल्ली में हुए ISSF जूनियर वर्ल्ड कप में भारत ने 10m एयर पिस्टल मिक्स टीम में 1-2 का प्रदर्शन किया, जबकि इटली ने पुरुष व महिला स्कीट में गोल्ड जीतकर धमाकेदार प्रदर्शन किया।

ISSF जूनियर वर्ल्ड कप में भारत का 10m एयर पिस्टल मिक्स टीम में 1-2 का प्रदर्शन, इटली ने स्कीट में गोल्ड डबल

नई दिल्ली में डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज पर आयोजित ISSF जूनियर वर्ल्ड कप राइफल/पिस्टल/शॉटगन के तीसरे दिन भारत और इटली ने शानदार प्रदर्शन किया। भारत ने 10m एयर पिस्टल मिक्स टीम जूनियर इवेंट में 1-2 का स्थान हासिल किया, जबकि इटली ने स्कीट पुरुष व महिला दोनों फाइनल में गोल्ड जीतकर डबल सफलता दर्ज की।

10m एयर पिस्टल मिक्स टीम में भारत के कपिल और रश्मिका सहगल ने अपने साथी भारतीय खिलाड़ियों जोनाथन गेविन एंटोनी और वंशिका चौधरी को 16-10 से हराकर भारत का तीसरा गोल्ड मेडल अपने नाम किया। वहीं, स्पेन की इनस कास्त्रो ऑर्टेगा और लुकास सांचेज़ टोमे ने मिश्रित एयर पिस्टल में ईरान की टीम को 16-14 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता।

स्कीट प्रतियोगिता में इटली के मार्को कोको ने पुरुष जूनियर फाइनल में 60 में से 56 लक्ष्य भेदकर गोल्ड मेडल जीता, जबकि फिनलैंड के लासी अक्सेली माटियास कौप्पिनेन ने सिल्वर और साइप्रस के आंद्रियास पॉन्टिकिस ने ब्रॉन्ज हासिल किया। भारत के हरमिहर सिंह लल्ले और अतुल सिंह राजावत चौथे और पांचवें स्थान पर रहे।

महिला स्कीट फाइनल में इटली की वर्ल्ड चैंपियनशिप सिल्वर मेडलिस्ट अरियाना नेम्बर ने 53 लक्ष्य भेदकर गोल्ड मेडल जीता। भारत की ओलंपियन राइजा ढिल्लों ने 51 लक्ष्य भेदकर सिल्वर और एशियाई चैम्पियन मानसी रघुवंशी ने 41 लक्ष्य भेदकर ब्रॉन्ज मेडल जीता।

ISSF जूनियर वर्ल्ड कप की शुरुआत 24 सितंबर 2025 को हुई थी और मुख्य प्रतियोगिता 25 सितंबर से शुरू हुई। यह प्रतियोगिता अगले महीने 2 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी। इस इवेंट में अंडर-21 श्रेणी में राइफल, पिस्टल और शॉटगन प्रतियोगिताएं होंगी, जिसमें 19 फेडरेशन और 208 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

यह इस प्रतियोगिता का 11वां संस्करण है और भारत में आयोजित होने वाला यह पहला संस्करण है। अमेरिका, इटली, चेकिया, ईरान, क्रोएशिया, ब्रिटेन, यूएई, स्लोवाकिया, कतर, स्पेन और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, साथ ही 40 इंडिविजुअल न्यूट्रल एथलीट्स भी इसमें शामिल हैं।