नई दिल्ली में आयोजित होगी दूसरी राष्ट्रीय एएनटीएफ सम्मेलन, अमित शाह करेंगे उद्घाटन
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 17 सितंबर को नई दिल्ली में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के एएनटीएफ प्रमुखों का दूसरा राष्ट्रीय सम्मेलन उद्घाटित करेंगे।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को नई दिल्ली में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) प्रमुखों के दूसरे राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर वे मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (NCB) की वार्षिक रिपोर्ट 2024 जारी करेंगे और ऑनलाइन ड्रग डिस्पोजल अभियान की भी शुरुआत करेंगे।
यह सम्मेलन 16 और 17 सितंबर को आयोजित किया जाएगा, जिसमें देशभर के 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के एएनटीएफ प्रमुखों के साथ-साथ विभिन्न सरकारी विभागों से जुड़े हितधारक भी भाग लेंगे।
इस सम्मेलन का मुख्य विषय है – "सामूहिक संकल्प, साझा जिम्मेदारी"। इसमें नशे के खिलाफ अब तक किए गए प्रयासों की विस्तृत समीक्षा की जाएगी और आगे की रणनीति पर चर्चा होगी। सम्मेलन के दौरान ड्रग सप्लाई रोकथाम, डिमांड रिडक्शन, हानि न्यूनीकरण और उनके राष्ट्रीय सुरक्षा पर पड़ने वाले प्रभाव जैसे मुद्दों पर भी विचार-विमर्श होगा।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ड्रग-फ्री इंडिया का संकल्प लिया है और केंद्र सरकार ने मादक पदार्थों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई है। वर्ष 2021 में अमित शाह ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को समर्पित एएनटीएफ स्थापित करने के निर्देश दिए थे। इसका पहला राष्ट्रीय सम्मेलन अप्रैल 2023 में आयोजित हुआ था।