सीहोर- वैज्ञानिकों की टीमें गांव-गांव जाकर किसानों से सीधा करेगी संवाद : केन्द्रीय मंत्री श्री चौहान

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी में विकसित भारत संकल्प पदयात्रा में भाग लेकर जल संरक्षण, आवास योजना और आत्मनिर्भरता पर संवाद किया, और विकसित कृषि संकल्प अभियान की जानकारी दी।

सीहोर- वैज्ञानिकों की टीमें गांव-गांव जाकर किसानों से सीधा करेगी संवाद : केन्द्रीय मंत्री श्री चौहान

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान कल विदिशा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत बुधनी विधानसभा में विकसित भारत संकल्प पदयात्रा में शामिल हुए। उन्होंने बीजला जोड़ में जल स्वच्छता चौपाल के माध्यम से जल संरक्षण, हर घर जल योजना और वाटर हार्वेस्टिंग जैसे विषयों पर संवाद किया वहीं चाँदाग्रहण जोड़ में युवा संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए।

केन्द्रीय मंत्री श्री चौहान ने भैरूंदा में प्रधानमंत्री आवास योजना, जल संरक्षण, एफपीओएस, स्ट्रीट वेंडर्स और अन्य योजनाओं के हितग्राहियों से संवाद कर उनके अनुभवों और आत्मनिर्भरता की दिशा में किए गए प्रयासों को सराहा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रसन्नता है कि पदयात्रा को प्रत्येक वर्ग के नागरिकों का अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है।हम सभी के संकल्पित प्रयासों से विकसित भारत का संकल्प सिद्ध होगा। केन्द्रीय मंत्री श्री चौहान ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 29 मई से 12 जून तक देशव्यापी ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ प्रारंभ हो रहा है, जिसमें वैज्ञानिकों की टीमें गांव-गांव जाकर किसानों से सीधा संवाद करेगी।