तामोट में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर की शुरुआत

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने तामोट में हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा की शुरुआत की और 982 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों व निवेश परियोजनाओं का भूमिपूजन व लोकार्पण किया।

तामोट में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर की शुरुआत

तामोट : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज जिले के तामोट प्रवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल, सांची विधायक प्रभुराम चौधरी और भोजपुर विधायक सुरेन्द्र सुन्दर लाला पटवा मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने औद्योगिक क्षेत्र तामोट में 566 करोड़ रुपये के निवेश और 1,781 रोजगार सृजित करने वाली 14 इकाइयों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया, साथ ही आशय पत्र भी वितरित किए। इसके अतिरिक्त, 416 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया गया।